- देहरादून निरंजनपुर मंडी में आवक हुई कम

- देर से पहुंच रही हैं मंडी में फल और सब्जियां

- दूसरे दिन भी जाम रहे दून में ट्रकों के पहिए

DEHRADUN: देहरादून में दूसरे दिन भी ट्रांसपोटर्स की हड़ताल जारी रही। हड़ताल के चलते सैकड़ों ट्रकों के पहिए जाम रहे। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेशन(एआईएमटीसी) के आह्वान पर चल रही इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को देहरादून में ट्रक और ट्रांसपोर्ट की विभिन्न यूनियनंस, देहरादून ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन, देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर समिति और सेलाकुई-पछवादून ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं। ट्रांसपोटर्स स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि जब तक मांगो को लेकर सरकार कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है और उन्हें केन्द्रीय महासंघ की ओर से निर्देश नहीं मिलते हैं, तब तक हड़ताल चलती रहेगी।

मंडी में आवक पर पड़ने लगा असर

ट्रांसपोर्टर्स की इस हड़ताल का सबसे अधिक असर बाजार पर पड़ा। आढ़तियों का सामान समय पर नहीं पहुंच पा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर निरंजनपुर मंडी पर भी इसका असर देखने को मिला। मंडी में आवक पर इसका आंशिक असर रहा। आढ़ती भी मान रहे हैं कि अगर ट्रांसपोटर्स की यह हड़ताल ज्यादा दिन तक चली तो साग-सब्जियों और फलों पर इसका काफी हद तक असर पड़ सकता है, वहीं अनाज, गेहूं आदि दूसरी चीजों पर भी असर देखने को मिल सकता है। स्टॉक खत्म होगा तो फिर उत्पाद के दाम भी बढ़ जाएंगे।

देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर समिति के सचिव अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि टोल बूथों पर हर जगह ट्रकों को रोककर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। पहले माल पर लगने वाले टैक्स को कंपनी वहन करती थी, लेकिन अब ट्रक और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स से टीडीएस के रूप में यह चार्ज लिया जा रहा है। दूसरी ओर केन्द्र सरकार ने एक नया रोड सेफ्टी बिल का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें सड़क पर गाड़ी चलाते हुए अगर एक्सीडेंट में किसी की मौत हो गई तो ड्राइवर पर आईपीसी की धारा फ्0ख् का चार्ज लगाया जाएगा और ड्राइवर को आर्थिक दंड के साथ ही जेल भी जाना पड़ेगा, जबकि अभी तक गैर इरादतन फ्0ब् ए में चार्ज होता है, ऐसे में भला कौन ड्राइवर गाड़ी चलाने को तैयार होगा।

'दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। ट्रांसपोर्ट नगर से गाडि़यों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा। जब तक केन्द्रीय महासंघ की ओर से हमें कोई निर्देश नहीं मिलते हैं तब तक हड़ताल जारी रहेगी.'

- अनिल कुमार शर्मा, सचिव, देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर समिति

'हड़ताल को लेकर एआईएमटीसी के अध्यक्ष भीम बाधवा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता हुई थी लेकिन वार्ता में कुछ सकारात्मक चीजें निकलकर नहीं आई हैं। इसलिए हड़ताल जारी रहेगी.'

-एचएस मान, प्रेसीडेंट, देहरादून ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन

'ट्रांसपोटर्स की हड़ताल के कारण मंडी पर आंशिक रूप से इसका असर पड़ा है। आवक कम हुई है। हर दिन आने वाली साग-सब्जियों पर इसका प्रभाव पड़ा है। हड़ताल के कारण किसानों के साथ ही आढ़तियों को भी नुकसान हो रहा है.'

-रविन्द्र आनंद, अध्यक्ष, देहरादून मंडी समिति

Posted By: Inextlive