- अब तक सिर्फ पैथोलॉजी जांच की ही थी सुविधा

- मरीजों को जांच के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

LUCKNOW: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे माइक्रोबायोलॉजी की जांचे हो सकेंगे। अभी तक माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में ही ये जांच होती थी वह भी सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच। उसके बाद अगर किसी को जांच करानी है तो अगले दिन का इंतजार करे या फिर प्राइवेट पैथोलॉजी से जांच कराए।

होती है पैथोलॉजी जांच

अभी तक ट्रॉमा सेंटर में सिर्फ पैथोलॉजी सर्विसेज ही 24 घंटे उपलब्ध थी। लेकिन माइक्रोबायोलॉजी की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस समय ट्रॉमा सेंटर में डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों के भी मरीज आते हैं। समय से इनकी जांच न होने पर इलाज में दिक्कते होती थी। बारिश के मौसम के बाद वेक्टर बार्न डिजीज के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए केजीएमयू प्रशासन ने पैथोलॉजी सर्विसेज के साथ ही माइक्रोबायोलॉजी सर्विसेज 24 घंटे उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए माइक्रोबायोलॉजी के डॉक्टर भी ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।

Posted By: Inextlive