- लंबे रूट के साथ लोकल में भी भुगती यात्रियों ने परेशानी

- यात्रियों की भीड़ के सामने रोडवेज के इंतजाम फेल

Meerut : त्यौहारों के मौसम में यात्रियों के बेहतर सुविधा देने के तमाम दावे रोडवेज निगम की ओर से किया जा रहे हैं। लेकिन पिछले तीन दिनों में दावों की हवा तो निकली ही, यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

रोडवेज निगम के स्पेशल सप्ताह प्लान के अनुसार 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक निगम की सभी बसों का संचालन होना है। सप्ताह के पहले तीन दिन में ही योजना की हवा निकल गई। योजना फेल होने का सबसे बड़ा कारण मेरठ परिक्षेत्र की 162 बसों का दिल्ली से कानपुर और लखनऊ के बीच संचालन होना रहा। बसों की संख्या कम होने और यात्रियों की संख्या अधिक होने से परेशानी अधिक बढ़ गई।

सोमवार को भी बड़ी संख्या में यात्री शहर के तीनों बस अडडों पर बसों की राह तकते दिखे। सबसे अधिक परेशानी भैंसाली और दिल्ली बस अडडे पर दिखी। बसों की सही जानकारी नहीं मिलने के कारण भी यात्री अडडे पर बसों के लिए इधर-उधर दौड़ लगाते दिखे।

Posted By: Inextlive