- 9 शहरों तक मेरठ से संचालित होंगी एसी बस सुविधा

35 बसों का होगा पहले चरण में संचालन

- 10 लो फ्लोर एसी सिटी बसें चलेगी शहर से देहात रूट पर

- 32 सीटर होगी एसी बसों की क्षमता

- 20 पैसा प्रति किमी देना हेग अतिरिक्त किराया

मेरठ। रोडवेज बसों में आमजन के सफर को सुहाना बनाने के लिए परिवहन विभाग सितंबर माह से एसी बसों का तोहफा देगा। जेएनएनयूआरएम द्वारा महानगर सिटी बस सेवा में पहली बार एसी बसों का संचालन भी शामिल किया गया है।

बॉक्स-

इन रूट पर संचालन

रुट बसों की संख्या

शामली - लोनी मोड़ 3

सरधना- कौशाम्बी -वाया मेरठ 4

मुजफ्फरनगर- लोनी मोड़ -वाया बडौत 5

मेरठ- मुरादाबाद 4

मेरठ- मुरादनगर- कौशाम्बी 6

मेरठ- गाजियाबाद 4

मेरठ- बुलंदशहर 4

मेरठ- कौशांबी 5

यहां से होगा संचालन

- जीरो माइल से सरधना रूट समेत मेडिकल से सिवाया टोल प्लाजा तक होगा एसी बसों का संचालन

- बाईपास समेत शहर के बाहरी रूटों पर होगी एसी बसों का संचालन

वर्जन-

तकरीबन 35 एसी बसों का संचालन अगले माह से शुरु किया जाना है। इसके लिए बसों का रुट और संख्या सभी कुछ निर्धारित किया जा चुका है।

- एस के बनर्जी, आरएम रोडवेज

Posted By: Inextlive