-बोदला स्थित बोदला हॉस्पिटल नहीं दिखा पाया कोई कागज, दिया गया नोटिस

-पांच अस्पताल एवं क्लीनिक पर कार्यवाही, एक सील

आगरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब सिकंदरा बोदला रोड स्थित बोदला हॉस्पिटल पहुंची। तो अस्पताल में हड़कंप मच गया। मजिस्ट्रेट एवं एसीएमओ डॉ। अजय कपूर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान बोदला हॉस्पिटल में डॉ। निधि दीक्षित मौके पर मिलीं। जो निरीक्षण टीम को अस्पताल से संबधित कोई भी कागज नहीं दिखा पाई। अस्पताल के संचालक सुरेश कुशवाह निरीक्षण के दौरान नहीं मिले।

मिलीं एक्सपायर दवाएं

टीम ने अस्पताल से एक्पायर्ड दवाइयां जब्त की हैं। अस्पताल से निकले बायोवेस्ट के निस्तारण के कोई इंतजाम अस्पताल के पास मौजूद नहीं थे। निरीक्षण के दौरान कई कमियों को देखते हुए मजिस्ट्रेट एवं एसीएमओ की टीम ने बोदला हॉस्पिटल में नोटिस दिया है। इसी के साथ ही जयपुर हाउस स्थित बीएम हॉस्पिटल, मानस नगर स्थित दीपक हॉस्पिटल, राजौरिया क्लीनिक एवं रामनगर पुलिया स्थित गनी क्लीनिक में भी छापेमार कार्यवाही की गई। गनी क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है।

बायोवेस्ट के लिए दिखी सख्ती

अस्पतालों में बायोवेस्ट को लेकर हो रही बड़ी लापरवाही की खबर को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से छापा था। खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है। शहर के निजी अस्पतालों में छापेमार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें बायोवेस्ट के रखरखाव एवं इलाज के दौरान प्रयोग होने वाले मेडिकल किट के निस्तारण पर गहनता से जांच की जा रही है। बायोवेस्ट का सही निस्तारण न पाए जाने पर बुधवार को पांच हॉस्पिटल को नोटिस भेजा गया है। जिसमें एक अस्पताल सील भी किया गया है।

इन हॉस्पिटलों में हुई छापेमार कार्यवाही

-बीएम हॉस्पिटल, जयपुर हाउस

-दीपक हॉस्पिटल, मानस नगर

-गनी क्लीनिक, रामनगर की पुलिया

-राजौरिया क्लीनिक

-बोदला हॉस्पिटल, बोदला रोड

बीएम हॉस्पिटल

-क्वालीफाइड डॉक्टर मिले

-बायोवेस्ट की स्थिति ठीक मिली

-बायोमेडिकल वेस्ट की ट्रेनिंग नहीं थी स्टाफ के पास

-नोटिस दिया गया

दीपक हॉस्पिटल

-अस्पताल के रजिस्टर्ड कागज दिखाए

-बायोमेडिकल वेस्ट का मैनेजमेंट ठीक नहीं था

-स्टाफ को नॉलेज नहीं थी

-मौके पर ऑर्थोफिजीशियन मिले

-बायोवेस्ट के लिए नोटिस दिया गया

गनी क्लीनिक

-स्वास्थ्य विभाग से रजिस्टर्ड नहीं था क्लीनिक

-एलोपैथिक दवाइयां कर रहे थे प्रयोग

-क्लीनिक से संबधित कोई कागज नहीं दिखा पाए

-स्टाफ नहीं मिला ट्रेंड

-स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

राजौरिया क्लीनिक

-जिला आयुर्वेदिक से रजिस्टर्ड है हॉस्पिटल

-एलोपैथिक दवाइयां लाई जा रही थी प्रयोग में

-बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही नहीं था

-पॉल्यूशन और वेस्ट मैनेजमेंट के कागज नहीं दिखा पाए

-टीम ने नोटिस दिया

बोदला हॉस्पिटल

-जनरल वार्ड में सिरिंज खुली मिलीं। ओटी में इमरजेंसी मेडिसिन नहीं दिखा पाए

-बायोवेस्ट का अस्पताल के पास कोई इंतजाम नही मिला

-नगर निगम और फायर की एनओसी नहीं मिली

-बारहवीं पास स्टाफ, एक्सपायरी दवाइयां की जब्त

-खामियों को लेकर दिया गया नोटिस

Posted By: Inextlive