- सुरक्षा की ²ष्टि से मथुरा-कोसीकलां के मध्य किया गया ट्रायल

- खाली और वजन रखकर 180 किमी प्रतिघंटा तक किया जा चुका है ट्रायल

मथुरा : देश की पहली हाईस्पीड टैल्गो ट्रेन का बुधवार को ब्रेक लगा-लगाकर ट्रायल किया गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर देखा गया कि अचानक ब्रेक लगाने पर कोई खतरा तो नहीं रहेगा। 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से यह ट्रायल मथुरा-कोसीकलां के मध्य किया गया।

टैल्गो ट्रेन के संचालन से पहले रेलवे प्रशासन हर तकनीकि पहलू पर ट्रायल करना चाहता है। खाली ट्रेन का 180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक ट्रायल करने के बाद वजन रखकर ट्रायल किया गया। ट्रेन में 50-50 किलोवजन के बोरे डमी यात्री के रूप में रखे गए थे। इससे पूर्व पटरी पर लोहे की पत्ती रखकर भी ट्रायल किया गया था। यह सभी ट्रायल सफल होने के बाद बुधवार को इमरजेंसी ब्रेक लगाकार ट्रायल किए गए। अझई-छाता और छाता-कोसीकलां के मध्य ब्रेक लगाकर ट्रेन की सुरक्षा को देखा गया। ट्रेन दोपहर 12.13 बजे रवाना होकर कोसीकलां दोपहर 12.42 बजहे पहुंची। शाम को ट्रेन चार बजे रवाना होकर कोसीकलां 4.29 बजे पहुंची। दोनों ही ट्रायलों में 41 किमी की दूरी 29 मिनट में पूरी कई। लगातार सफल हो रहे ट्रायलों से टैल्गो ट्रेन के संचालन की उम्मीद बढ़ती जा रही है। दिल्ली-मुंबई के मध्य ट्रेन के संचालन से करीब तीन-चार घंटे की बचत होगी।

Posted By: Inextlive