RANCHI : पिठौरिया थाना एरिया में आदिवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म के विरोध में आदिवासी सरना समुदाय ने मंगलवार को राजभवन के पास धरना दिया। वे आरोपी ऑटो चालक तबरेज अंसारी को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे। धरना में बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं मौजूद थीं। मौके पर महासभा के संयोजक शिवा कच्छप ने कहा कि पिठौरिया रेप मामले में महिला आयोग, महिला पुलिस और महिला हेल्पलाइन जैसी संस्थाएं चुप्पी साधे है। इस भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीडि़ता के इंसाफ के लिए राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में इसकी शिकायत की जाएगी। धरना में सुरेंद्र उरांव, रमेश उरांव, सुनीता उरांव, रंजीत टोप्पो, कैलाश उरांव, मादी प्रकाश उरांव, छेदी मुंडा, सरस्वती उरांव, सरोज देवी, रिसा केरकेट्टा, बिगल उरांव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

ये हैं मांगें

-दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा दी जाए

-पिठौरिया चौक के पास स्थायी रुप से पुलिस बल की तैनाती हो

- पीडि़ता को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए

-दुष्कर्म मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए

Posted By: Inextlive