स्लिम और फिट दिखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते पर कुछ लोग तो इतने आलसी होते हैं कि बिना डाइटिंग और एक्सरसाइज के ही खुद को स्लिम दिखने का जुगाड़ ढ़ूंढ़ा करते हैं. वैसे शार्ट टर्म के लिए तो हम इन्हें स्लिम दिखने की इंटेलिजेंट ट्रिक्स कह सकते हैं. तो चलिए देखते हैं कि स्लिम दिखने के लिए लोग क्या-क्या पापड़ बेलते हैं.


2,000 वुमेन पर किए गए एक सर्व के अकार्डिंग बहुत सारी ऐसी चीजे सामने निकल कर आई जो जनरली वो लोग स्लिम दिखने के लिए करती हैं. 27 परसेंट वुमेन ने कहा कि वो लोग अपने साइज से छोटी  ड्रेसेज खरीदती हैं और उसी में खुद को फिट करने की कोशिश करती हैं ताकि उन्हें फील हो कि उनका साइज कम है या यू करां कि वो जितनी मोटी दिखती हैं उससे कम हैं. वहीं 11 परसेंट लेडीज ने कहा कि वो अपने मोटापे को छुपाने के लिए एक्सेज मेकअप करती हैं.

इनके अलावा कुछ वुमेन अभी भी ट्रेडिशनल मेथड्स ही अपनाती हैं और पैडेड ब्रा पहनती हैं जिससे उनका बस्ट का साइज बड़ा लगे और लोगों का ध्यान उनकी स्माल वेस्ट पर कम जाए. वो कोशिश करती है कि ज्यादा से ज्यादा स्ट्रेट खड़ी रहने की कोशिश करती हैं ताकि लोगों को उनका एक्स्ट्रा फ्लैब ना नजर आए. ऐसे ही कुछ और फंडे हैं जिन्हे वुमेन यूज करके अपनी फिगर को शार्ट टर्म के लिए करेक्ट करती हैं.

स्लिम दिखने के लिए ब्लैक कलर के कपड़े चूज करती हैं.इसके अलावा ड्रेस के अंदर लोग बॉडी शेपर्स भी पहनते हैं. इससे स्किन टाइट लगती है, फ्लैब छुप जाता है.अपने बम और टमी को छुपाने के लिए लांग टॉप्स को चूज करती हैं.हाई हील्स से हाईट ज्यादा और मोटापा कम लगता है इसीलिए आप ये जो भी पहनती हैं उसके साथ हाई हील्स पेयर करती हैं.अकसर स्ट्रेट खड़े रहने और कम बैठने की कोशिश करती हैं.बैगी टॉप भी इन लोगों के प्रिफरेंस में ऊपर रहता है.हॉरिजॉनटल स्ट्राइप्स ऐसे लोगों को सूट करती हैं क्योंकि इस टाइप के कपड़े पहनने से इनकी फिगर इलोंगेटेड लगती है और मोटापा कम.किसी स्पेशन डे या यूं कहिए कि किसी पार्टी में जाने वाले दिन ऐसे लोग स्लिम लुक के लिए पूरे दिन कुछ खाते नहीं हैं.फेक फेस टैन से जिस बॉडी पार्ट को चाहे वो एन्हांस कर लेती हैं और जिस बॉडी पार्ट को चाहे उसे फ्लैट दिखाती हैं.अगर ये जीन्स या सकर्ट पहन रही हैं तो वाइड और डार्क बेल्ट्स चूज करती हैं.हाई हील्स के साथ हाई वेस्ट जीन्स और ट्राउजर्स भी इन लोगों को स्लिम लुक देता हैं.फोटो खिंचवाते टाइम ये दो लोगों के बीच में खड़े होकर फोटो खिंचवाती हैं.बड़ें हैंडबैग्स के पीछे अपने बड़े फिगर को छपाने की कोशिस करती हैं.अगर ऊपर ढ़ीला ड्रेस पहना है तो नीचे टाइट पहनने की कोशिश करती हैं.बालों को ऊपर कर के टाई करती हैं. इससे वो दिखने में लम्बी दिखती हैं जिससे मोटापा भी कम लगता है.एक्सेस मेकअप करती हैं ताकि लोगों का ध्यान उनकी फिगर की साइज पर कम जाए.अगर फेस बड़ा है तो उसे छुपाने के लिए बड़े सन ग्लासेज सिलेक्ट करती हैं. Posted By: Surabhi Yadav