-खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई पावर कमेट की मीटिंग

-पुरस्कार के लिए अंतिम नामों पर बनी सहमति

-हरिदत्त कापड़ी को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड दिए जाने पर सहमति

DEHRADUN: राज्य स्थापना दिवस पर दिए जाने वाले द्रोणाचार्य और खेल रत्‍‌न अवॉर्ड के नाम की अंतिम लिस्ट तैयार हो गई है। ट्यूजडे को खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में पावर कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्‍‌न और देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए अंतिम नामों पर सहमति बनी है। मीटिंग में हाईपावर कमेटी ने सर्वसम्मति से पूर्व इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर स्वर्गीय त्रिलोक सिंह बसेड़ा को देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्‍‌न पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

राणा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड

वहीं पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर हरिदत्त कापड़ी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुस्कार देने के लिए सहमति दी गई है। जबकि नारायण सिंह राणा का नाम शूटिंग खेल में योगदान के लिए देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। खेल रत्‍‌न व द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए सिलेक्ट प्लेयर्स को राज्य स्थापना दिवस पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। इससे पहले मीटिंग में खेल रत्‍‌न के लिए प्रदेश के ब्क् और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए 9 प्लेयर्स के नामों की सूची पर विचार विमर्श किया गया.मीटिंग के दौरान खेल सचिव व डायरेक्टर अजय कुमार प्रद्योत आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive