सिमंस ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन दो विकेट झटकने के साथ 63 रन बनाए जानिए मैच का पूरा हाल.......


सिमंस का हरफनमौला प्रदर्शनलिंडल सिमंस के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर त्रिनिदाद की टीम ने धौनी के धुरंधरों को खेल के सभी विभागों में परास्त किया. पहले उसने सुपर किंग्स को महज 118 रन पर रोक दिया और उसके बाद 15.1 ओवर में केवल दो विकेट पर 119 रन बनाकर चेन्नई की टीम को ग्रुप में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष स्थान से अपदस्थ कर दिया. महेंद्र सिंह धौनी की टीम पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुकी थी.दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई से मुकाबला


त्रिनिदाद को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच 17.4 ओवर में जीतना था, लेकिन उसने यह लक्ष्य 2.3 ओवर पहले ही हासिल कर लिया. त्रिनिदाद का अब दूसरे सेमीफाइनल में शनिवार को मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा. सुपर किंग्स का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में राजस्थान रॉयल्स से होगा, जो अपने घरेलू मैदान पर लगातार बारह मैच जीतकर अजेय है.अच्छी शुरुआत व साझेदारी

सिमंस ने अपनी टीम की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने केवल दस रन देकर मुरली विजय और सुरेश रैना के विकेट झटके और 41 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. सिमंस और इविन लेविस (38) ने पहले विकेट पर 79 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देकर चेन्नई की वापसी की उम्मीद खत्म कर दी.शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शनइससे पहले रेयाद एमरिट (3/21) की अगुआई में त्रिनिदाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर किंग्स को 19.4 ओवर में पवेलियन भेज दिया. सुरेश रैना (38 रन, 29 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) चेन्नई की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके अलावा मुरली विजय ने 27 और कप्तान धौनी ने 25 रन का योगदान दिया. उसके आठ बल्लेबाज दहाई की रन संख्या नहीं पार कर सके. चेन्नई की ओर से केवल एक बड़ी साझेदारी हुईं. दूसरे विकेट पर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और रैना के बीच 55 रन बने. इसके बाद तीसरे विकेट पर धौनी और रैना के बीच दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी 16 रन की रही. सुपर किंग्स ने अपने अंतिम आठ बल्लेबाज महज 40 रन जोड़कर गंवा दिए. रवि रामपाल ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके.

Posted By: Subhesh Sharma