ट्रिपलआईटी के 18वें स्थापना दिवस का आयोजन

ALLAHABAD: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के 18वें स्थापना दिवस का रंगारंग आयोजन फ्राईडे को हुआ। संस्थान के प्रेक्षागृह में निदेशक प्रो। जीसी नंदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि संस्थान अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है। हमें अपनी विश्वसनीयता बढ़ानी होगी।

17 साल के शैक्षणिक व शोध के विकास पर प्रकाश डालते हुए नंदी ने कहा कि हमें राष्ट्रहित में नए शोध कैसे व किस क्षेत्र में किये जा सकते हैं? इस पर विचार करना होगा। प्रो। नंदी ने इफरवेसेंस 2016 की नई वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। तकनीकी समिति, अपरोक्ष, स्प्रिट समिति, अस्मिता के सदस्यों को पुरस्कृत किया। जुलाई 2015 सत्र के 11 छात्रों को मेरिट छात्रवृत्ति तथा नौ छात्रों को मेरिट इन्सेंटिव एवार्ड दिया गया। प्रो। शेखर वर्मा ने जिमखाना सदस्य अतुल राठी, हिमांद्री शाह, जय प्रकाश तथा धीरज चितारा को पुरस्कृत किया। प्रो। सुदीप सन्याल ने क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, मैराथन, चेस, कैरम जैसी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। संचालन डॉ। विजय चौरसिया ने किया। इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया।

Posted By: Inextlive