बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के ब्वाॅयफ्रेंड का निधन हुए आज एक साल हो गया। अपने प्यार को याद करते हुए त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि अपने साथी की मौत से वह कितनी टूट गई थी।


मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने गुरुवार को अपने ब्वाॅयफ्रेंड की मौत के एक साल पूरे होने के मौके पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी। उन्होंने बताया कि, उनके पार्टनर की मौैत ने इस कदर तोड़ दिया था कि उन्हें थेरेपी का सहारा लेना पड़ा। साथ ही नौकरी भी छोड़ दी थी। त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत ब्वाॅयफ्रेंड के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की और इमोशनल नोट लिखा। त्रिशाला लिखती हैं, "आज 1 साल पूरा हो गया। मेरे नीचे की जमीन उखड़ चुकी है और मेरी जिंदगी बदल गई। मैंने खुद को संभालने के लिए काफी प्रयास किए। टॉक थेरेपी से लेकर कुछ विशिष्ट लोगों का ग्रुप ज्वाॅइन किया, मगर कुछ भी काम नहीं आया।'त्रिशाला को आई ब्वाॅयफ्रेंड की याद
त्रिशाला दत्त ने आगे लिखा, 'मैं पिछले एक साल से सोशल मीडिया से काफी हद तक दूर रही। आठ साल की उम्र में मैंने अपनी माँ को खो दिया था। पिछले दो दशकों से खुद को काफी संभाला था मगर अचानक एक करीबी का और चले जाना, मुझे तोड़ गया। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। आपको अंधेरे का सामना करना पड़ता है और अपने जीवन के बाकी हिस्सों के लिए भावनाओं के रोलरकोस्टर की सवारी करना पड़ता है। मुझे पता था कि दुःख केवल दुःख नहीं था।"आज भी हैं उसकी यादेंत्रिशाला ने साझा किया कि पिछले एक साल में वह इतना रोई कि अब उनके आंसू भी नहीं निकलते। मैंने नौकरी छोड़ दी, जब मैं खुद को नहीं संभाल पा रही थी तो दूसरों के मेंटल हेल्थ पर कैसे बात कर पाती। हालांकि इस दौरान कर्ठ अजनबी मेरे पास आए और पूछा कि क्या मुझे किसी भी सहायता की आवश्यकता है।” त्रिशाला ने बताया कि उसके पास अभी भी ऐसी चीजें हैं जो उसे याद दिलाती हैं। "मेरे पास कुछ मैसेजेस और हस्तलिखित नोट्स हैं। मेरे पास अभी भी उसका टूथब्रश है, उसके कुछ पसंदीदा गीतों / कलाकारों को सुनती हूं। त्रिशाला दत्त ने आगे लिखा, 'मेरा ब्वाॅयफ्रेंड हमेशा मेरी इज्जत करता था। उसने मुझे कभी जज नहीं किया। यहां तक कि घर में एक परिवार का हिस्सा बनाकर रखा। वह मुझे कहीं अकेला नहीं छोड़ता था। ऐसा कभी नहीं हुआ, जब मैं बेड पर जाकर रोई हूं। मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं उसकी जिंदगी का हिस्सा बनी। उसकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। मैं उसके बिना आधी हूं और वह सिर्फ मेरा था।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari