संजय दत्त की डाटर त्रिशाला ने फर्स्ट टाइम अपने ब्लॉग के थ्रू जाहिर किए अपने इमोशंस.


संजय दत्त के जेल जाने की न्यू्ज आने के बाद और उनके सरेंडर करके जेल जाने तक हर कोई जो उनके करीब था उनसे मिलने गया या उसने अपना कंसर्न कहीं ना कहीं उनके सर्पोट में बोल कर जाहिर किया. लेकिन इस पूरे अर्से में उनकी एलडेस्ट डॉटर त्रिशाला का कोई कमेंट नहीं आया और ना ही वो खुद उनसे मिलने आयीं. इस बात पर हर कोई हैरान था. अब खुद त्रिशाला ने अपने ब्लॉग पर लिख कर ये बताया है कि इस सबके पीछे क्या रीजन था. 
अगर त्रिशाला की माने तो खुद संजय दत्त ने उन्हें इंडिया आने के लिए मना किया था. इसके पीछे रीजन था मीडिया, लास्ट टाइम जब त्रिशाला इंडिया आयी थीं तो मीडिया के अपने ऊपर अटैक से वे काफी परेशान हो गयी थीं. लिहाजा इस बार उन्होंने ऐसे नाजुक मौके पर संजय की एडवाइज मानी और अमेरिका में ही रुकी रहीं जहां वो स्टडी करती हैं और अपने नाना नानी के साथ रहती हैं. कोई कमेंट ना करने के बारे में त्रिशाला ने लिखा है कि वो बिलकुल भी इमोशनल या वीक नहीं पड़ना चाहती थीं क्योंकि अब वो अपने छोटे ब्रदर शाहरान और सिस्टपर इकरा की बड़ी दीदी हैं और वो उनको सर्पोट करने के लिए स्ट्रांग बनी रहना चाहती थीं. वो मान्यता दत्त को भी अपनी कमजोरी दिखा कर कमजोर नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने उन सब लोगों को थैंक्स कहा है जो इस टफ टाइम में उनकी फेमिली के साथ खड़े हुए. त्रिशाला का कहना है कि वो अपने फादर से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें पूरा सर्पोट करती हैं. इस बात को प्रूव करने के लिए उन्हें किसी के भी सामने जस्टीफिकेशन देने की कोई जरूरत नहीं है.

Posted By: Kushal Mishra