देहरादून : शनिवार को टीएसआर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के नौवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। उनके साथ 9 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इनमें 7 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री शामिल हैं। एक-दो दिन में इन सभी मंत्रियों को विभाग भी बांट दिए जाने की बात कही जा रही है। टीएसआर कैबिनेट में मंत्रियों के दो पद खाली रखे गए हैं जो बाद में भरे जाएंगे।


मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय संतुलननए सीएम टीएसआर ने अपने मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय संतुलन को बनाने की भरपूर कोशिश की है। कुमाऊं मंडल से चार मंत्री बनाए गए हैं तो गढ़वाल से पांच। गढ़वाल और कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों का भी सुंतलन साधा गया है। सीएम टीएसआर खुद देहरादून की मैदानी सीट डोईवाला से हैं तो हरिद्वार से मदन कौशिक को कैबिनेट में शामिल किया है। इसी तरह कुमाऊं की दो मैदानी सीटों से दो कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। ऊधम सिंह नगर की गदरपुर सीट से अरविंद पांडे और बाजपुर से यशपाल आर्य को कैबिनेट में जगह दी गई है।जातीय संतुलन का भी ख्याल


मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन का भी ध्यान रखा गया है। दो दलित चेहरों यशपाल आर्य और रेखा आर्य को मंत्रिमंडल में रखा गया है तो चार ब्राह्मण और चार ठाकुर चेहरे (सीएम समेत) भी मंत्री बने हैं। प्रकाश पंत, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे और मदन कौशिक ब्राह्मण कोटे से मंत्री बनाए गए हैं तो डॉ। हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज और धन सिंह रावत ठाकुर चेहरे हैं।अब की बार फिर रावत सरकार!

कांग्रेस की हरीश रावत का नारा था कि अब की बार रावत सरकार। कांग्रेस बुरी तरह सूबे में चुनाव हारी, लेकिन इसके बाद भी शपथ ग्रहण तक कांग्रेस की तरफ से यही नारे लगते रहे। बीजेपी के मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के ठीक बाद शुक्रवार को हरीश रावत ने कहा कि अब की बार भी रावत सरकार ही आई है। उनका कहना था कि बीजेपी ने उनके नारे को पचास फीसदी तब ही पूरा कर दिया जब त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम का सीएम के लिए ऐलान किया। मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट में तीन रावत शामिल किए गए हैं। इनमें सतपाल सिंह रावत (महाराज), डॉ। हरक सिंह रावत और डॉ। धन सिंह रावत शामिल हैं।13 मिनट में 10 शपथसीएम के शपथग्रहण के लिए होने वाले समारोह की तैयारियां दो दिन से जोरशोर से चल रही थीं। ये समारोह महज 13 मिनट में निपट गया। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही शाम 3 बजकर 8 मिनट पर शपथ समारोह शुरू हुआ। सबसे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शपथ ली और उनके बाद एक-एक कर 9 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ये पूरा कार्यक्रम 13 मिनट में निपट गया।कुछ नहीं बोले मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी जब परेड ग्राउंड पर बने शपथग्रहण समारोह के मंच पर पहुंचे तो पूरा प्रांगण मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। पहले कार्यक्रम तय था कि मोदी जनता को कुछ मिनट संबोधित करेंगे, लेकिन शपथ निपटते ही मोदी ने न कुछ कहा और न किसी और नेता ने।पीएम मोदी ने समारोह निपटने के बाद मंच से जनता को हाथ जोड़े और अभिनंदन कर लौट गए।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Inextlive