Meerut : एसएसपी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को कंकरखेड़ा थाने में दौराला सर्किल के थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान एसएसपी जे। रविंदर गौड ने लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश कर कार्रवाई करने के लिए कहा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज करने और रोज चेकिंग के आदेश दिए। गोकशी करने वालों को जेल भेजने के लिए कहा गया। एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि सोशल साइट्स पर सभी थानेदार बारीकी से नजर रखें। अगर कोई माहौल बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजें। समीक्षा बैठक में सीओ दौराला बीएस वीर कुमार, इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा प्रशांत कपिल, इंस्पेक्टर पल्लवपुरम सतेंद्र प्रकाश और इंस्पेक्टर दौराला यशवीर सिंह मौजूद रहे।

लोक अदालत 11 फरवरी को

मेरठ। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार बक्शी ने बताया कि दिनांक 11 फरवरी को न्यायाधीश चन्द्रहास राम के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सचिव नीरज कुमार बक्शी ने बताया कि 11 फरवरी को द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर न्यायालयों में लम्बित वाद का आपसी सहमति के आधार पर किया निस्तारण किया जाएगा।

Posted By: Inextlive