11 नवंबर से ट्रेनों पर फिर लगेगा ब्रेक, कई ट्रेनों के रूट होंगे प्रभावित

5 से 7 फरवरी तक के लिए भी कुछ ट्रेनें रहेगी रद

मेरठ से होकर जाने देहरादून जाने वाली कई ट्रेनें होगी प्रभावित

Meerut। अगले सप्ताह अगर मेरठ से देहरादून जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा ध्यान दें। दरअसल, देहरादून स्टेशन यार्ड पर नवीनीकरण के काम के चलते 11 नवंबर से मेरठ से देहरादून जाने वाली ट्रेनों का सफर थमा रहेगा। साथ ही कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। कुछ ट्रेनें दिसंबर में संचालित होगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मेरठ सिटी स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि रेल यार्ड का काम शुरु होने से कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। संभवत: 10 नवंबर की रात से प्लान लागू होगा।

फरवरी तक रद रहेगा संचालन

गौरतलब है कि देहरादून यार्ड में काम के चलते अधिकतर ट्रेनों को 5 से 7 फरवरी तक के लिए रदद किया जा रहा है। इसमें अधिकतर ट्रेनें दिल्ली से वाया मेरठ होते हुए देहरादून जाने वाली शािमल हैं। इन ट्रेनों के रदद होने से मेरठ से देहरादून जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इन ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित-

12018 देहरादून- नई दिल्ली एक्सप्रेस

12017 नई दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस

19090 और 19020 बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस

मंदसौर लिंक एक्सप्रेस

19031 योगा एक्सप्रेस

12055 दिल्ली से देहरादून

12056 देहरादून से दिल्ली

Posted By: Inextlive