एमपी के हरदा में कामायनी व जनता एक्सप्रेस के डिरेलमेंट से बिगड़ा ट्रेनों का सेड्यूल

31 ट्रेनों को किया डायवर्ट, अप-डाउन की 18 ट्रेनें कैंसिल

इटारसी में घटना के बाद अभी 23 जुलाई को ही बहाल हुआ था मुंबई रूट

ALLAHABAD: इटारसी जंक्शन के आरआरई केबिन में आग लगने की वजह से एक महीने पूरी तरह डिस्टर्ब रहने के बाद एक बार फिर मुंबई रूट को झटका लगा है। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में कामायनी और जनता एक्सप्रेस के डिरेल होने और ट्रेन के डिब्बे काली माचक नदी में गिरने से पूरा मुंबई रूट डिस्टर्ब हो गया है। मुंबई जाने वाली और मुंबई से इलाहाबाद की ओर आने वाली ट्रेनों का सेड्यूल गड़बड़ा गया है। रूट की 31 ट्रेनें को डायवर्ट किया गया है वहीं अप-डाउन की 18 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। डायवर्जन फिलहाल 48 घंटे का है। लेकिन ट्रेन के डिब्बों को टै्रक से हटाने और उखड़ चुकी पटरियों को बनाने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है। जिसकी वजह से डायवर्जन के साथ ही कैंसिल ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है।

कामायनी में सवार थे 141 इलाहाबादी

मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस जब मध्य प्रदेश के हरदा जिले के खंडवा के पास ट्रैक पर पानी आने से डिरेल हुई, उस समय ट्रेन के स्लीपर और एसी कोच में कुल 141 इलाहाबादी पैसेंजर सवार थे, जो मुंबई से इलाहाबाद आ रहे थे। सभी को इलाहाबाद उतरना था। लेकिन सभी इलाहाबादियों पर भगवान का आशीर्वाद रहा कि ट्रेन के सात डिब्बे डिरेल होने के बाद भी 141 इलाहाबादी पैसेंजर्स में एक को भी काल नहीं छू सका और सभी पैसेंजर्स बाल-बाल बच गए। सीपीआरओ एनसीआर विजय कुमार ने बताया कि कामायनी एक्सप्रेस में केवल एक पैसेंजर की मौत की सूचना है, जो इलाहाबाद का नहीं कहीं और का है।

जनता में थे चुनार, मिर्जापुर-इलाहाबाद के 43 लोग

खंडवा के पास जिस समय कामायनी एक्सप्रेस के डिब्बे डिरेल हुए उसी दौरान राजेंद्रनगर पटना से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस के डिब्बे भी ट्रैक से उतर गए। जिसमें चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल के साथ ही छिवकी से रिजर्वेशन कराने वाले 43 पैसेंजर्स सवार थे। जो पूरी तरह से सेफ हैं। सीपीआरओ ने बताया कि इस ट्रेन में भी एनसीआर से रिजर्वेशन कराने वाले किसी पैसेंजर को नुकसान नहीं पहुंचा है। मध्य प्रदेश के एक गांव के 11 लोगों की मौत हुई है, जो मनमाड जा रहे थे।

48 घंटे से ज्यादा लग सकता है समय

मुंबई रूट पर खंडवा के पास दो ट्रेनों के डिरेलमेंट के बाद पूरा ट्रैक डिस्टर्ब हो गया है। रेलवे ट्रैक पूरी तरह से जहां उखड़ गया है। वहीं ट्रेन के डिब्बे पटरी पर पड़े हैं। जिन्हें हटाने के साथ ही रेस्टोरेशन का काम शुरू हो गया है। 48 घंटे के लिए रेलवे ने खंडवा से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। लेकिन रूट को चालू करने में 48 घंटे से अधिक का समय लग सकता है।

बढ़ाई गई मानसून पेट्रोलिंग

खंडवा में भीषण बारिश होने और माचक नदी के उफान पर होने के बाद ट्रैक पर पानी पहुंच गया। लेकिन न लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और न ही रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों को इसकी जानकारी हो सकी। जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। मध्य प्रदेश की दुर्घटना से सबक लेते हुए एनसीआर ने अपने रीजन में मानसून पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। हर सेक्सन में दो-दो कर्मचारी लगाए जा रहे हैं। जो रात में भी ट्रैक की पेट्रोलिंग करेंगे और एक-दूसरे को बुक सौपेंगे, जो स्टेशन मास्टर के पास जमा होगी। बारिश तेज होने और पानी ट्रैक तक पहुंचने की आशंका होने पर 24 घंटे की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी।

ये है ट्रेनों का डायवर्जन

वाया भुसावल-सूरत-बैरागढ़-निशातपुरा

12147- हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस

11077- पूने-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस

12137- सीएसटी-फिरोजपुर पंजाब मेल

11015- एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस

11057- सीएसटी-अमृतसर एक्सप्रेस वाया जलगांव-भोपाल

12617- एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस

वाया भुसावल-नागपुर-इटारसी

12322- सीएसटी-हॉवड़ा मेल वाया इलाहाबाद

12141- एलटीटी-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस

11093- सीएसटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस

वाया इटारसी-भोपाल-नागपुर-भुसावल

11078- जम्मू-तवी पूने झेलम एक्सप्रेस

12142- राजेंद्रनगर एलटीटी- एक्सप्रेस

12597- गोरखपुर-सीएसटी एक्सप्रेस

19046- छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस

12335- भागलपुर-मुंबई एक्सप्रेस

11072- कामायनी एक्सप्रेस

12294- इलाहाबाद-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस

15018- काशी एक्सप्रेस- गोरखपुर-एलटीटी-

11056- गोदान एक्सप्रेस- गोरखपुर-एलटीटी

11094- महानगरी एक्सप्रेस-वाराणसी-सीएसटीएम

22109- एलटीटी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

12167- मुंबई-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

01655- पूने-जबलपुर स्पेशल ट्रेन

12188- मुंबई-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस

12173- उद्योग नगरी एक्सप्रेस

15268- जनसाधारण एक्सप्रेस

12618- मंगला-लक्षद्वीप एक्सप्रेस

13201- राजेंद्रनगर-पटना जनता एक्सप्रेस

12144-सुल्तानपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22686- कर्नाटका संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

12174-उद्योग नगरी एक्सप्रेस

12168-वाराणसी-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ट्रेन डिरेलमेंट से कैंसिल हुई ट्रेनें

11015- कुशीनगर एक्सप्रेस- एलटीटी-गोरखपुर

11033- ज्ञान गंगा एक्सप्रेस-पूने-दरभंगा

11052- सोलापुर एक्सप्रेस-मुजफ्फरनगर-एलटीटी

11072- कामायनी एक्सप्रेस- वाराणसी-एलटीटी

12149-पूने-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12541-गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

13201-राजेंद्रनगर पटना जनता एक्सप्रेस

15559- दरभंगा-अहमदाबाद-जनसाधारण एक्सप्रेस वीकली

19050-पटना-मुंबई बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

डाउन लाइन की ट्रेन-

11071- कामायनी एक्सप्रेस

11081- एलटीटी-गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस

11053-एलटीटी-आजमगढ़ वीकली एक्सप्रेस

11033- ज्ञान गंगा एक्सप्रेस

13202- मुंबई-राजेंद्रनगर जनता एक्सप्रेस

11016-कुशीनगर एक्सप्रेस

12150- पटना-पुणे एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive