- पुलिस के मुताबिक शार्टकट के चक्कर में ड्राइवर पहुंच गया था पांटून पुल पर

ALLAHABAD:

माघ मेला में पांटून पुल नंबर पांच की रेलिंग तोड़कर 10 चक्का ट्रक गंगा में जा गिरा। ट्रक में कोयला लदा था और उसका आधा हिस्सा बालू में धंस गया था। ट्रक के गिरने की खबर मिलते ही दारागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर का कहना था कि वह कोयला लादकर इटावा जा रहा था। शार्टकट के चक्कर में वह मेला क्षेत्र में चला गया।

माजरा है कुछ और

ट्रक को इटावा का धनीराज चला रहा था। उसके साथ इटावा के ही अंशुल और सत्येंद्र थे। ट्रक में मुगलसराय से कोयला लादा गया था। ड्राइवर ने बिना कुछ सोचे समझे ट्रक को पांटून पुल पर चढ़ा दिया। ट्रक डिसबैलेंस होकर रेलिंग तोड़ता हुआ गंगा में जा गिरा। इंस्पेक्टर दारागंज वीके सिंह स्पॉट पर पहुंचे। ड्राइवर व क्लीनर सुरक्षित हैं। पुलिस का कहना है कि माजरा कुछ और है।

Posted By: Inextlive