अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने WHO की फंडिंग पर रोक लगाने का एलान किया है। इसके साथ उन्होंने संस्था पर चीन का ज्यादा पक्ष लेने का आरोप लगाया है।

वाशिंगटन (पीटीआई) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिए अमेरिका की फंडिंग पर रोकने लगाने की घोषणा की है। इसके साथ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी पर चीन का ज्यादा पक्ष लेने का आरोप लगाया है और इसके लिए इसकी खूब आलोचना भी की है। ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस के प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, 'हम डब्ल्यूएचओ के लिए खर्च किए जाने वाले अपने पैसों पर रोक लगाने जा रहे हैं। यह काम करता है तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन जब वे हर शॉट को गलत कहते हैं, तो यह अच्छा नहीं है।' बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को अमेरिका से बड़ी मात्रा में धन मिलता है। अगर अमेरिका इसकी फंडिंग पर रोक लगाता है तो उसे बड़ा नुकसान होगा।

बहुत थी जानकारी लेकिन नहीं बताया

ट्रंप ने आगे कहा, 'हम उनके पैसे के सबसे बड़े हिस्से का भुगतान करते हैं। उन्होंने मेरे यात्रा प्रतिबंध की आलोचना की और उससे असहमति भी जताई। वे गलत थे। वे बहुत सी चीजों के बारे में गलत हैं। उनके पास बहुत सारी जानकारी थी लेकिन वे बताना नहीं चाहते थे। देखने से ऐसा लग रहा है कि वह सबसे ज्यादा चीन का पक्ष ले रहे हैं। हम उन्हें मिलने वाले अधिकांश पैसे देते हैं और यह 58 मिलियन डॉलर से अधिक है। कभी-कभी वे इससे कहीं ज्यादा प्राप्त करते हैं। कभी-कभी यह उन कार्यक्रमों के लिए होता है जो वे कर रहे हैं और यह बहुत बड़ी संख्या है। यदि कार्यक्रम अच्छे हैं, तो यह उतना ही अच्छा है जितना कि हम चिंतित हैं।'

प्रतिक्रिया पर जांच की मांग

ट्रंप ने कहा, 'हम डब्ल्यूएचओ पर ध्यान चाहते हैं क्योंकि उन्होंने हमारे कदम को गलत बताया है। वे हमारी बात को समझ नहीं पाए। वे कुछ महीने पहले हमें अहम जानकारी दे सकते थे। इसलिए, हम उन पर बहुत सावधानी से विचार कर रहे हैं, और हम WHO के लिए खर्च किए जाने वाले पैसों को रोकने जा रहे हैं।' इस बीच, सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष सीनेटर जिम रिस्क ने डब्लूएचओ की कोरोना प्रतिक्रिया की हैंडलिंग में एक स्वतंत्र जांच का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि दुनिया का वैश्विक स्वास्थ्य संगठन चीनी सरकार की राजनीतिक कठपुतली बन गया है, डब्ल्यूएचओ की सीओवीआईडी -19 प्रतिक्रिया की हैंडलिंग में एक स्वतंत्र जांच अनिवार्य है।'

Posted By: Mukul Kumar