सिंगापुर में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच बातचीत दो दिनों तक हो सकती है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।

दूसरे दिन भी बैठक की तैयारी कर ली है
वाशिंगटन (आईएएनएस)
। अमरीका के एक विश्वसनीय सूत्र ने 'सीएनएन' को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच बातचीत दो दिनों तक हो सकती है। सूत्रों ने बुधवार को कहा कि अमरीकी अधिकारियों ने तय समय के दूसरे दिन भी बैठक की तैयारी कर ली है, ताकि दोनों नेता अगर अगले दिन भी बातचीत जारी रखना चाहे तो ऐसा संभव हो। हालांकि व्हाइट हाउस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।
ट्रंप ने जाहिर की इच्छा
सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप किम के साथ दूसरे दिन भी बातचीत कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने वार्ता को अगले दिन भी जारी रखने की अपनी इच्छा जाहिर की है। बता दें कि दोनों नेताओं के बीच सिंगापुर में प्रस्तावित बैठक 12 जून को स्थानीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे होगी। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और किम के बीच सुबह नौ बजे बैठक होगी। बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पहले ही अमरीका की एक टीम सिंगापुर पहुंच चुकी है और शिखर सम्मेलन शुरू होने तक वहीं बनी रहेगी।'
12 जून को होगी बातचीत
हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि उत्तर कोरिया जब तक परमाणु हथियार नष्ट नहीं करता, तब तक उस पर लगे प्रतिबंध नहीं हटाए जाएंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते अमरीका के विदेशमंत्री माइक पोंपियो और सत्तारूढ़ दल 'वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया सेंट्रल कमेटी' के उपाध्यक्ष किम योंग चोल के बीच न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई थी। इसके बाद चोल ने ट्रंप से मुलाकात की और उन्हें किम का व्यक्तिगत पत्र भेंट किया। बाद में ट्रंप ने कहा था कि वह प्रस्तावित बैठक के लिए तय दिन 12 जून को ही किम से मुलाकात करेंगे।

किम जोंग और ट्रंप शिखर सम्मेलन में हो रही प्रगति को देखकर खुश है चीन

ट्रंप-किम बैठक से पहले उत्तर कोरिया ने बदले अपने तीन बड़े सैन्य अधिकारी

Posted By: Mukul Kumar