अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका दुनिया का पुलिसकर्मी नहीं बन सकता है।

वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक में सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिका दुनिया का पुलिसकर्मी नहीं बन सकता। राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ने गुप्त रूप से क्रिसमस की रात वाशिंगटन से निकलकर बुधवार को इराक का दौरा किया और वहां अमेरिकी सैनिकों को संबोधित किया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक ट्वीट के जरिये ट्रंप के इस इराक यात्रा के बारे में जानकारी दी। ट्रंप ने बगदाद के पश्चिम में एक हवाई बेस पर लगभग 100 सैनिकों के बीच अपना भाषण दिया और अमेरिकी सैनिकों को सीरिया से बाहर निकालने के अपने फैसले का बचाव किया।

पूरा भार अमेरिका पर

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करने के तुरंत बाद मीडिया से कहा, 'जब सुरक्षा का पूरा भार हमारे ऊपर ही आ जाये तो यह अच्छी बात नहीं है, अमेरिका दुनिया का पुलिसकर्मी नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इराक को आईएसआईएस और सीरिया के खिलाफ अभियान चलाने के लिए क्षेत्रीय लॉन्चिंग पैड के रूप में इस्तेमाल कर सकता है। इसके बाद ट्रंप ने सैनिकों के बीच यह भी कसम खाई कि अगर अमेरिका में कोई भी आतंकवादी हमला होता है तो उनका प्रशासन बहुत कड़ी प्रतिक्रिया देगा। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते बुधवार को खतरनाक आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ अपनी जीत दर्ज करने का एलान करते हुए सीरिया में तैनात अपने 2,000 सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद उनके मंत्री ही उनका विरोध करने लगे, सांसदों का कहना था कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद सीरिया के अंदर तुर्की को कुर्द बलों के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ने में काफी फायदा होगा।

तुर्की ने सीरिया में तैनात की सेना

अब तुर्की ने ISIS और सीरियाई कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (YPG) से लड़ने के लिए सीरिया की सीमा पर अपनी अतिरिक्त सेना तैनात कर दी है। तुर्की का कहना है कि  वाईपीजी मिलिशिया और इस्लामिक स्टेट (IS) समूह को जल्द ही उनकी सेना सीरिया में निशाना बनाना शुरू कर देगी। तुर्की वाईपीजी को एक आतंकी संगठन मानता है, जो पीकेके का हिस्सा है। पीकेके तुर्की में कुर्द स्वायत्तता की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहा है।

सीरिया से अमेरिकी सेना वापस बुलाने के विरोध पर दी सफाई आईएसआई को काबू करने गए थे गृहयुद्घ रोकने नहीं

अमेरिका में बीमार बच्चों को खुश करने के लिए सांता बनकर अस्पताल पहुंचे ओबामा

Posted By: Mukul Kumar