जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू में छात्रा पर जानलेवा हमला और छात्रा से मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को कक्षा में घुसकर एक और छात्रा के अपहरण की कोशिश की गई. शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी लडक़ा फरार हो चुका था.


एक स्टूडेंट की क्लास से किडनैपिंग की कोशिशदोपहर के समय एक लडक़ा स्कूल ऑफ लैंग्वेज के जर्मन विभाग की कक्षा में घुसकर एक छात्रा को अपने साथ जबरन ले जाने की कोशिश करने लगा. लडक़ी शोर मचाने लगी. इस बीच एक प्रोफेसर मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. बताया जा रहा है कि आरोपी गया, बिहार में लडक़ी का सहपाठी था.आरोपी बिहार के रहने वाले
इस वर्ष लडक़ी ने जेएनयू में बीए प्रथम वर्ष (जर्मन भाषा) में दाखिला लिया है. बुधवार को उसकी पहली कक्षा थी. इसी दौरान उसे ढूंढ़ते हुए वह लडक़ा उसकी कक्षा में पहुंच गया और उसे साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की गई है. उल्लेखनीय है कि जेएनयू में लडक़ी पर जानलेवा हमला, छेड़छाड़ व यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से कई मामलों में आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh