हेयरकट और हेयरस्टाइल आपके लुक को चेंज कर देते हैं. अब हेयरस्टाइल तो आप रोज चेंज नहीं कर सकते हैं पर डिफरेंट हेयरस्टाइल्स से आप अपने लुक को चेंज कर सकते हैं. आप चाहे कॉलेज गोइंग हो या फिर वर्किंग ये सारी हेयरस्टाइल्स आपको देंगी स्मार्ट लुक.


आप कोई भी हेयरस्टाइल ट्राय कर रहे हो अच्छे लुक और फॉल के लिए जरूरी है बालों की अच्छी क्वलिटी. हेल्दी बालों के लिए जरूरी है हेल्दी स्कैल्प. बालों को क्लीन करने के लिए सही शैम्पू और कंडीशनर का सिलेक्शन बहुत जरूरी है. ये सिलेक्शन आपकी स्कैल्प के अकार्डिंग होना चाहिए. इसके अलावा अच्छे बालों के लिए रेग्युलर हेयर मसाज भी जरूरी है. हेयर मसाज उस ऑयल से करें जो आपके बलों और स्कैल्प की क्वालिटी को सूट करें.


अगर आप बालों को कलर करते हैं या फिर आपके बाल कर्ली हैं तो आपको सल्फेट फ्री शैम्पू यूज करना चाहिए. अगर आपके पास बाल धोने का टाइम नहीं है और आपको कहीं बाहर जाना है तो आप ड्राय शैम्पू यूज करके एक टाइट बन बना सकते हैं. यकीन मानिए कोई जन ही नहीं पाएग कि आपके बाल धुले नहीं हैं. किसी भी हेयरस्टाइल को बनाने और उसे देर तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्प्रे यूज करना भी बेहद जरूरी है.Sleek ponytail for clean and smart look

स्लीक पोनीटेल बनाने कि लिए सबसे पहले बालों को स्ट्रेट लुक देना जरूरी है. इसके लिए ब्लो ड्राय करते टाइम बड़े राउंड ब्रश या पैडल ब्रश का यूज करें, उसके बाद सिर के क्राउन पोर्शन(सिर का बैक पोर्शन) से बालों को धीमें से उठाते हुए पीछे की तरफ कान के लेवल पर टाइट पोनीटेल बना लें. आपकी ये हेयरस्टाइल लंबे टाइम तक ठीक से टीकी रहे इसके लिए सीरम या फिर हेयर स्प्रे यूज करें.   Sleek and shiny look is evergreen बोलों को स्लीक और शाइनी लुक देने के लिए सबसे पहले हल्के गीले बालों में लीव-इन कंडीश्नर लगाकर बालों को मॉस्च्याराइज करें. अगर आपके बाल थोड़ें थिक हैं या फिर ज्यादा थिक हैं तो आपको हेयर  स्ट्रैंड्स को स्मूद बनाने के लिए थोड़ी सी स्टाइलिंग क्रीम बालों पर लगाएं. उसके बाद फ्लैट ब्रश लें और उसे अंदर की तरफ ले जाएं और बालों को ऊपर से नीचे की तरफ कोम्ब करते हुए बालों को ब्लो ड्राय करें. जब बाल ड्राय हो जाए तो राउंड ब्रश से बालों के एंड्स को बेन्ड कर लें. अगर वेदर ह्यूमिड हो तो बालों पर प्रोटेक्टिव स्टाइलिंग स्प्रे करके कानों के लेवल से लेकर नीचे के बालों में एक बार फ्लैट आइरन चला दें.Get voluminous hair with no bump

अगर आप बालों में वॉल्यूम चाहते हैं पर बंप नहीं तो अपने सिर के क्राउन एरिया से यानि सिर के बैक पोर्शन से बालों का लगभग 2 इंच वाइड सेक्शन लें और फ्लैट और घने ब्रिसिल वाले ब्रश से जड़ो से कम से कम 5 से 10 बार नीचे तक कोम्ब करें. ऐसा करने से बालों का बम्पी लुक कम हो जाएगा. जब एक सेक्शन हो जाए तो साइड में भी ऐसा ही करके बालों के बम्पी लुक को कम करें.Go naughty with best wavesबालों को वेवी लुक देने के लिए सबसे पहले लाइटवेट स्टाइलिंग क्रीम से बालों को डैम्प या हल्का गीला कर लें. इसके बाद बालों को छोटे और बड़ें रोलर्स में रैप करें. अलग-अलग साइज के रोलर्स यूज करने से कर्लस ज्यादा नैच्युरल लगते हैं. जब आपके बाल ड्राय हो जाएं तो रोलर्स को बालों से अलग कर दें और हल्के हांथों से बालों मे ब्रश चलाएं. बड़ी कर्लिंग आइरन, जिसका साइज 1 1/2 से 2 इंच का हो, उससे कुछ कर्लस को शेप दे. ऐसा करने से बाल को और अच्छा लुक मिलेगा. कर्लस ज्यादा देर तक टिके इसके लिए हेयर स्प्रे यूज करें.

Posted By: Surabhi Yadav