जाह्नवी की टिशू सिल्क या दीपिका की घरचोला साड़ी के साथ बनाएं इस करवाचौथ को खास
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूं तो हर साल सुहागन महिलाएं करवाचौथ के त्योहार पर सोलह श्रंगार के साथ अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। पर इस साल आप भी सोलह श्रंगार के बारे में सोच रही हैं, तो थोड़ा डिफरेंट सोचें। कैसे, चलिए शुरुआत करते हैं जाह्नवी की टिशू सिल्क साड़ी के साथ।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)
टिशू सिल्क साड़ी
इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड में रही टिशू सिल्क साड़ी। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इसे इतने ऑकेजंस पर पहना है कि ये कॉलेज गोइंग गल्र्स से लेकर वर्किंग वुमेंस तक की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गई है। इसमें उनकी पिंक एंड गोल्डन कलर की टिशू सिल्क साड़ी तो सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग रही थी।
रफल साड़ी
इन रफल साडिय़ों की खासियत ये है कि इन्हें कैरी करना बहुत आसान है. साथ ही साथ ये उतनी ही ज्यादा ट्रेंडी भी दिखती हैं। डिजायनर्स बताते हैं कि इसमें पल्लू को आप कई तरह से कैरी कर सकती हैं और लहंगा समेत इसे काफी सारे लुक भी दे सकती हैं।
घरचोला साड़ी
अब बात घरचोला साड़ी की हो और हमें दीपिका का लुक न याद आए, ऐसा कैसे हो सकता है। इस साड़ी में दीपिका का लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था। दीपिका के अलावा सोनम कपूर भी इसे पहन चुकी हैं। घरचोला साडि़य़ां कम्फर्टेबल होने के साथ ग्लैमरेस भी लगती हैं। ये इतनी लाइटवेट होती हैं कि करवाचौथ की पूजा में भी आप इसे पहनकर कम्फर्टेबल फील करेंगी।
नंबर चार पर है सीक्वेंस वर्क साड़ी
सीक्वेंस साडिय़ों को इस साल बॉलीवुड की लगभग हर हीरोइन ने पहना है। ये साडिय़ां एक सुंदर कॉकटेल ड्रेस भी हैं जिन्हें इंडियन और वेस्टर्न का फ्यूजन कहा जा सकता है। तो क्यों न इस साल फ्यूजन लुक के साथ करवाचौथ पर खुद को थोड़ा डिफरेंट लुक दिया जाए।