Independence day के दिन पहले ऑफिसेज में स्कूल्स में और पार्टीज में tricolor theme और dress code रखा जाता है. जरूरी नहीं हैं कि आपके पास ऐसे कपड़े हो जो इस थीम को सूट करें तो गर्ल्स के लिए एक अफॉर्डेबल फंडा काम कर सकता है. अगर आप अपनी ड्रेसिंग से खुद को इस थीम में फिट नहीं कर पा रहीं है तो अप tricolour nail art से थीम में फिट हो सकती हैं.

नेल आर्ट के लिए आपके पास होना चाहिए ट्राईकलर स्टीकर्स और नेल कलर्स. यह स्टाइल आपके नेल्स और पर्सनलेटी को नेशनल टच और फील देगा.  
मार्केट में ट्राई कलर स्टीकर आ चुके हैं , जिन्हें आप अपने नेल्स पर मन चाहे डिजाइन में डेकोरेट कर सकती हैं. इसके अलावा , ट्राई कलर नेल आर्ट भी नेल्स को सजाने के लिए बहुत अच्छा ऑपशन रहेगा.  इसके लिए आपको वाइट , ग्रीन व ऑरेंज कलर के नेल पेंट्स लेने होंगे. इनसे आप नेल आर्ट पर मनचाहा डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं. डिफरेंट क्वालिटी और रेंज के नेल कलर्स मार्केट में अवेलेबल हैं आप अपने हिसाब से इनमें से चूज कर सकते हैं.

Tricolour art
अगर आप नेल्स पर फ्लैग बनाना चाहती हैं , तो यह खूबसूरत डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा. इसे बनाते समय ध्यान रखें कि जब ग्रीन नेल पेंट सूख जाए, उसके बाद ही वाइट नेल पेंट लगाए और इसके सूखने के बाद ऑरेंज. जब नेल पेंट सूख जाए , तब उस पर छोटा - सा चक्र बनाएं या फिर किसी एक नेल पर इस तरह से भी चक्र बना सकते हैं.

Go zig zag

ट्राई कलर नेल आर्ट में वाइट टच देना चाहती हैं , तो नेल्स पर वाइट नेल पेंट के दो कोट लगा लें. फिर ग्रीन व ऑरेंज कलर की नेल पेंट से जिग - जैग बनाएं. यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगेगा.
Tricolour dots
अगर आप फ्लैग या फिर चक्र नहीं बनाना चाहतीं, तो  डॉटेट स्टाइल फॉलो कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले आप नेल्स पर वाइट कलर की पेंट लगा लें. इसके दो कोट लगाएं और फिर तानों कलर्स से डॉट्स बना दें.

Go off beat
जरूरी नहीं है कि नेल्स को ट्रेडेशनली ही डेकोरेट किया जाए. साइड में दिए गए डिजाइन को फॉलो करके आप कुछ अलग पैटर्नस भी फॉलो कर सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav