मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को लगाई आग, बेली हॉस्पिटल में पुलिस ने कराया भर्ती

पानी डाल कर पत्‍‌नी ने बचाई पति की जान, अफसरों पर भी अनदेखी का आरोप

ALLAHABAD: बाइक चोरी में पुलिस द्वारा बेटे को जेल में बंद करने से क्षुब्ध शांतिपुरम निवासी अखिलेश्वर सिंह ने गुरुवार को मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद उसकी पत्नी किसी तरह आग बुझाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेली हॉस्पीटल में एडमिट कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शांतिपुरम का है मामला

शांतिपुरम निवासी अखिलेश्वर सिंह घरों में रंगाई-पोताई का काम करता है। करीब पंद्रह दिन पूर्व पुलिस ने उसके बेटे अंकित सिंह को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अखिलेश्वर बेटे के बेगुनाह होने का गुहार लगाता रहा। अधिकारियों तक जब उसकी पुकार नहीं सुनी गई तो वह गुरुवार को घातक कद उठा बैठा। रात करीब आठ बजे वह घर से रोड पर आकर खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा लिया। जब वह आग के सोलों में घिरा तो घर के अंदर की तरफ भागने लगा। यह देख पानी डाल कर उसकी पत्नी ने आग बुझाई। मौके पर पहुंची पुलिस उसे बेली हॉस्पीटल ले गई। पुलिस के मुताबिक वह देर शाम तक बेटे के निर्दोष होने की ही बात करता रहा। उसका कहना है कि उसके बेटे को बाइक चोरी में फर्जी फंसाया गया है।

Posted By: Inextlive