TSICET 2015 Result :- तेलंगाना बोर्ड द्वारा कराए गए पोस्‍टग्रेजुएट कोर्स प्रोग्राम TSICET का रिजल्‍ट 5 जून यानी आज डिक्‍लेयर हो रहा है। जो स्‍टूडेंट्स इस एग्‍जॉम में बैठे थे वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tsicet.org पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

यहां चेक करिए रिजल्ट
यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tsicet.org पर मिलेगा।
स्टेट लेवल का है यह एग्जॉम
यह इंट्रेंस एग्जॉम हर साल Telangana State Council of Higher Education (TSCHE) के सहयोग से Kakatiya University द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। आपको बताते चलें कि तेलंगाना को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद पहली बार Telangana State Integrated Common Entrance Test (TSICET) एग्जॉम कंडक्ट कराया गया है। जो स्टूडेंट M.B.A. और M.C.A.  जैसे प्रोफेशनल पोस्टग्रेजुएट्स प्रोग्रॉम्स में एडमीशन लेना चाहते हैं। वह स्टूडेंट्स इस एग्जॉम में बैठते हैं। यह स्टेल लेवल का इंट्रेंस एग्जॉम होता है। जो स्टूडेंट WBJEE Exam की एलिजिबिलीटी क्राइटेरिया को फुलफिल करते हैं, वे इसमें आसानी से भाग ले सकते हैं। इस बार करीब 1 लाख से कम कैंडीडेट ने इसमें हिस्सा लिया था।
क्या है सेलेक्शन प्रोसिड्यूर
WBJEE Exam में जो स्टूडेंट्स अच्छा परफॉर्म करते हैं, यानी कि अच्छे मार्क्स लाने पर ही सेलेक्शन होता है। एग्जॉम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को बोर्ड शॉर्ट-लिस्ट करके काउंसलिंग के लिए इनवाइट करता है। काउंसलिंग के दौरान जिस स्टूडेंट्स का जितना स्कोर होता है, इसके बेसिस पर ही सीट एलॉटमेंट किया जाता है।
WBJEE 2015 Eligibility Criteria
इस इंट्रेंस एग्जॉम में बैठने के लिए कैंडीडेट का ग्रेजुएट (3 साल कोर्स) होना अनिवार्य है। जिसमें कि कम से कम 50 परसेंट मॉर्क्स भी जरूरी है। वहीं अगर MCA के लिए एग्जॉम देना वाहते हैं, तो कैंडीडेट का 12th पास होना जरूरी होता है। जिसमें कि स्टूडेंट ने maths and Science सब्जेक्ट लिया हो।
इन 15 सेंटर्स में हुए थे एग्जॉम :-
(1) Adilabad
(2) Khammam
(3) Nalgonda
(4) Vikarabad
(5) Hyderabad
(6) Kodad
(7) Nizamabad
(8) Wanaparthy
(9) Jagityal
(10) Kothagudem
(11) Sangareddy
(12) Warangal
(13) Karimnagar
(14) Mahaboobnagar
(15) Siddipet

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari