कुत्तों को अचानक बिना वजह भौंकते हुए बिल्लियों का खाना खाने से इंकार करने और घोड़ों का अस्तबल से भागने के प्रयास करने जैसे व्यवहारों पर नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह.


जापान में भूकंप-सुनामी के बाद भारी त्रासदी के मद्देनजर उत्तर कोरिया ने अपने नागरिकों को भूकंप की आरंभिक चेतावनी के लिए पालतू जानवरों के व्यवहार पर नजर रखने की सलाह दी है. विश्वस्तर पर में जहां भूकंप और प्राकृतिक आपदा की जानकारी के लिए तकनीक और वैज्ञानिक स्तर पर प्रयास हो रहे हैं, वहीं दक्षिण कोरिया ने अपने नागरिकों से कहा है कि पशुओं के व्यवहार से भी इससे जानकारी मिल सकती है. देश की सत्तारुढ़ पार्टी के एक समाचारपत्र रोडोंग सिनमुन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर कुत्तों को अचानक बिना वजह भौंकते हुए, बिल्लियों का खाना खाने से इंकार करने और घोड़ों का अस्तबल से भागने के प्रयास करने जैसे व्यवहारों पर नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
भारत में भी 2004 के अंत में आई सुनामी से पहले पक्षियों की अनेक प्रजाति को अपना आवास छोड़ते हुए पाया गया था.

Posted By: Divyanshu Bhard