अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद तुलसी गैबार्ड अप्रैल में सिनेमैटोग्राफर अब्राहम विलियम्स के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी. अप्रैल में विवाह पूरे वैदिक रीति रिवाज से हवाई में होगा. सांसद तुलसी गैबार्ड की यह दूसरी शादी होगी. ऐसे में इस विवाह समरोह में राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत अन्य हस्तियों को इसी सप्ताह ही निमंत्रण भेजने की संभावना है.

हीरे की अंगूठी भेंट की थी
हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड (33) ने अभी हाल ही में करीब एक महीना पहले ही अपनी सगाई की बात सार्वजनिक की थी. हालांकि तब उन्होंने अपने मंगेतर का नाम सार्वजनिक नहीं किया था, लेकिन अब उन्होंने कोई रहस्य नहीं रखा है. उन्होंने हाल ही में दिए  एक स्थानीय समाचार में साक्षात्कार में मंगेतर का नाम बताया. उन्होंने बताया कि वह पेशे से सिनेमेटोग्राफर अब्राहम विलियम्स (26) से हिंदू रीति-रिवाज से ब्याह रचाएंगी. तुलसी ने यह भी कहा, अब्राहम बहुत ही अच्छे इंसान हैं. उन्हें ज्यादा भीड़ और चर्चा में रहना नहीं पसंद है. अब्राहम ने कुछ दिनों पहले गेबार्ड को 1.17 कैरेट हीरे की अंगूठी भेंट की थी और शादी का प्रस्ताव रखा था.


अपना उपनाम नहीं बदलेंगी

गौरतलब है कि डेमोक्रेट सांसद तुलसी गैबार्ड की यह दूसरी शादी है, जबकि अब्राहम की यह पहली बार शादी करने जा रहे हैं. वहीं सर नेम बदलने की बात पर कहा कि वह अपना उपनाम नहीं बदलेंगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति यह साझा समझ है जिसे हम महत्वपूर्ण मानते हैं. हमलोग दूसरों और ईश्वर की सेवा करने की कोशिश करते हुए जीवन जीने की कोशिश करेंगे ताकि हमारे आसपास सकारात्मक प्रभाव पड़े. बतातें चले कि तुलसी ने पहले अपने कुछ परिजनों की उपस्थिति में 'कोर्ट मैरिज' की थी, लेकिन इस बार वह वैदिक तरीके से विवाह करने की जा रही हैं. इस विवाह में राष्ट्रपति समेत अमेरिका की कई दूसरी चर्चित हस्तियों के शरीक होने की उम्मीद है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh