PATNA:तुलसीदास मेहता का जीवन सादगीपूर्ण था और जनसमस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। यह बात स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने कही। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने भी शोक जताया। ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री एवं समाजवादी नेता तुलसीदास मेहता का गुरुवार को पटना में उनके पुत्र एवं राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता के सरकारी आवास पर निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम तीन बजे कोनहारा घाट पर हाजीपुर में राजकीय सम्मानपूर्वक होगा। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि मेहता के पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह 8.30 बजे विधानसभा ले जाया जाएगा।

निधन पर झुका झंडा

बहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी नेता तुलसीदास मेहता के निधन पर राजनीतिक दलों ने शोक जताया है। सूचना मिलते ही राजद के झंडे को आधा झुका दिया गया। स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उनका जीवन सादगीपूर्ण था और जनसमस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। उनके निधन की खबर से मैं स्तब्ध और मर्माहत हूं। नीरज ने कहा कि तुलसीदास मेहता सार्वजनिक सहभागिता के लिए जाने जाते रहे। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि वे गरीबों के हितैषी थे। रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह उनकी निजी क्षति है।

Posted By: Inextlive