- एंट्री गेटों पर लगेंगी टर्न-टाइल्स, काम की रफ्तार ने पकड़ी गति

- टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी, अब गेट के पर संख्या पर होगी सहमति

आगरा। ताज के एंट्री गेटों पर मेट्रो की तर्ज पर लगने वाली टर्न टाइल्स का काम मई-जून तक पूरा हो जाएगा। अभी तक इसके काम की गति कम चल रही थी। लेकिन अब अब इसमें तेजी आई है और टर्न-टाइल्स मई-जून तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बैठक के बाद तय होगी संख्या

अभी ताज के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर टर्न स्टाइल लगाने का प्रस्ताव है। इन दोनों गेटों पर टर्न स्टाइल्स की संख्या कितनी रहेगी, यह बैठक के बाद तय होगी। बैठक में सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ गेट पर पर्यटकों की संख्या को देखते हुए टर्न स्टाइल की संख्या निर्धारित होगी। एएसआई ने इसे मई-जून तक पूरा करने का लक्ष्य बनाया है।

आगरा आ चुकी हैं टर्न स्टाइल

ताज में लगने वाली टर्न स्टाइल आगरा आ चुकी हैं। अभी इनसे जुड़ा अन्य सामान आना बाकी है। पर्यटन का ऑफ सीजन आने के बाद इसे लगाने के काम में तेजी लाई जाएगी। काम के दौरान भी पर्यटकों की एंट्री व्यवस्थित हो, इसका प्लान बनाया जा रहा है। टर्न स्टाइल लगने के बाद ताज में पर्यटकों की एंट्री, मैट्रो की तर्ज पर होगी। पर्यटकों को एंट्री के लिए टिकट स्कैन कराने के बाद ही दरवाजा खुलेगा और प्रवेश मिल सकेगा।

Posted By: Inextlive