मान लीजिए कि आपको एंग्री बर्ड्स गेम खेलना बहुत पसंद है। इस खेलते हुए स्‍क्रीन पर देखना आपको बहुत अचछा लगता है लेकिन अपने स्‍मार्टफोन की स्‍क्रीन से आप परेशान हैं कि आप उसे उतना बड़ा नहीं देख पा रहे हैं। ऐसे में खास आपको ही ध्‍यान में रखकर ये एक नया गैजेट बनाया गया है। ये गैजेट एक तरह का एंड्रॉयड डिवाइस है। इसकी मदद से आप अपने टेलीविजन को एक बड़े टेबलेट या स्‍मार्टफोन स्‍क्रीन में बदल सकते हैं। वहीं इसकी कीमत है महज 99 डॉलर।


कुछ ऐसी है जानकारी अब आपको बताते हैं कि कैसे करेगा ये डिवाइस काम। इसके लिए आपको मिलेगा एक टचजेट वेव क्लिप। इस क्लिप को आपको अपनी टीवी के ऊपर लगा देना है। इसका इंफ्रारेड सेंसर आपकी टीवी की सामान्य स्क्रीन को टच स्क्रीन में बदल देगा। अब आपको इसपर अपने फोन के लगभग सभी आइकन्स और अन्य चीजें उतने ही बड़े साइज में दिखेंगी। बताया गया है कि इस डिवाइस को ऐसी किसी भी टीवी पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसपर HDMI इनपुट होगा।  पड़ेगी ये समझने की जरूरत
कैलीफोर्निया के सनफ्रांसिस्को से टॉम ली ने इस डिवाइस को प्रोडक्शन के लिए उठा दिया है। यूजर्स को इस डिवाइस को इस्तेमाल करने से पहले इसपर दिए गए कुछ डॉट्स को ध्यान में समझने के बाद इस्तेमाल करना होगा। वैसे बताया गया है कि इसको समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा कुछ मिनट का समय चाहिए। इसके बाद आपकी टीवी बदल जाएगी टच स्क्रीन में।फोन करेगा रिमोट का काम


इसके अलावा यूजर्स इसपर ड्रॉइंग ऐप की मदद से स्केच भी बना सकते हैं। इसके लिए इसके साथ एक स्टालस पेन भी दिया गया है। इसके अलावा ये काम आप अपनी उंगली से भी कर सकेंगे। इसकी वेव्स वाई-फाई और ब्लूटूथ्ा का इस्तेमाल करके मोबाइल ऐप को भी टीवी से कनेक्ट कर देंगे। इस तरह से आपका फोन रिमोट का काम करेगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस डिवाइस के मार्च 2016 तक मार्केट में आने की उम्मींद है।Courtesy by Mail OnlineHindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma