आकाश मित्‍तल। आईआईटी स्‍टूडेंट। इस आईआईटी स्‍टूडेंट को भले ही फ्लिपकार्ट ने अपने लायक नहीं समझा हो लेकिन उसके बाद कई स्‍टार्टअप ने उनकी प्रोफाइल पर नजर डाली। कई कंपनियों ने अपने जॉब ऑफर भी उनको दिए। यहां आकाश के बारे में बता दें कि 23 वर्षीय इस आईआईटी स्‍टूडेंट ने लीक से हटकर बीते हफ्ते अपने प्रोफाइल के 'स्‍क्रीनशॉट' को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया।

ऐसा किया आकाश ने
आकाश ने अपने प्रोफाइल स्क्रीनशॉट को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया। ठीक वैसे ही जैसे किसी प्रोडक्ट को किसी साइट पर लगाया जाता है। अब होना क्या था, उनका ये तरीका सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से चर्चित हो गया। आकाश के बारे में बताना जरूरी होगा कि वह आईआईटी खड़गपुर से पांच वर्षीय ओसियन इंजीनियरिंग प्रोग्राम के आखिरी सेमेस्टर के छात्र हैं।
अब आकाश चुन रहे हैं सही ऑफर
ऐसे नए तरीके से अपने प्रोफाइल को सेंड करने वाले आकाश अब अपने पास आए ऑफर्स को गौर से देख रहे हैं। बड़ी और अच्छी बात ये है कि इनमें से एक ऑफर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर की नौकरी का भी है। अब खुद के लिए शुरुआत में ही इतनी जॉब्स के ऑफर्स को देखकर भला कौन से युवा के मन में खुशी की लहर नहीं दौड़ेगी।  
तरीका हो गया चर्चित
कुल मिलाकर अपने रिज्यूम को ऐसे अनूठे अंदाज में सेंड करने के तरीके ने उनको ये उपलब्िध दिलाई है। इस तरीके का विचार उनके मन में उस समय आया जब फ्लिपकार्ट नियुक्ितयों के लिए उनके कैंपस में आया था। उस समय आकाश 1500  आवेदनकर्ताओं में भी शामिल नहीं हो सके थे। उन्होंने बताया कि सिक्स प्वाइंटर (सीजीपीए) होने के नाते उनको ये पता था कि वह कभी इसमें सफल नहीं हो सकेंगे। ऐसे में उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की।
ऐसा है दावा
फिलहाल आकाश ने इस बात का दावा किया है कि स्क्रीनशॉट के चर्चित होने के बाद उनको कई अच्छी जगहों से जॉब्स के ऑफर्स मिले हैं। आकाश की ऐसी उपलब्िध पर फ्लिपकार्ट ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। वहीं आकाश इस बात से खुश हैं कि अन्य कंपनियों ने कम से कम उनके तरीके की सराहना तो की।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma