JAMSHEDPUR: मैट्रिक की परीक्षा में सेंट मेरीज ¨हदी स्कूल का तुषार स्कूल में टॉप करने के साथ ही जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। तुषार मित्रा के माता-पिता व बड़ी बहन की खुशी का ठिकाना नहीं था। पिता तपन मित्रा के चेहरे पर संतुष्टि साफ झलक रही थी कि बेटे ने आखिर उम्मीदों को पूरा कर लिया। तुषार के माता-पिता व बड़ी बहन तुहीन को काफी उम्मीदें हैं। तुहीन बीएससी नर्सिग करने के बाद टीएमएच में नर्सिग ट्यूटर के रूप में काम कर रही है। अपने बेटे को चूमते हुए मां बुला मित्रा ने बताती हैं तुषार के पिता टाटा स्टील की एक ठेका कंपनी में काम करते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी। हमेशा खुद फीस जमा करने जाते थे। इसी बहाने स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर प्रेमलता, क्लास टीचर व अन्य शिक्षकों से बेटे की पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते रहे। जीवन का लक्ष्य इंजीनिय¨रग रखने वाला तुषार अपनी पढ़ाई रात में ही करता है।

इंग्लिश पसंदीदा विषय

तुषार का पसंदीदा विषय अंग्रेजी है। ¨हदी स्कूल में पढ़ाई करने के बारे में पूछे जाने उसने बताया कि यह धारणा गलत है कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों के बच्चों की ही अंग्रेजी अच्छी होती है। सेंट मेरीज ¨हदी स्कूल में अंग्रेजी विषय पर कहीं ज्यादा ध्यान दिया जाता है। अंग्रेजी में उसे 92 अंक मिले हैं जबकि गणित विषय में 99 अंक मिले।

Posted By: Inextlive