एक टेलीविजन अभिनेत्री जो 'कहानी घर घर की' 'मुझसे प्यार हो गया चांद' और 'नच बलिए' जैसे शो में दिखाई दी है ने कथित तौर पर एक जूनियर आर्टिस्‍ट पर उसके साथ होटल के कमरे में दुष्‍कर्म करने का आरोप लगाया है।

 

 

चंडीगढ़/मुंबई (आईएएनएस)। टीवी अभिनेत्री का आरोप है कि जूनियर आर्टिस्ट ने उसके साथ होटल रूम में दुष्कर्म किया। उसने आगे आरोप लगाया है कि वह बाद में गर्भवती हो गई। जूनियर आर्टिस्ट विनीत वर्मा, जिस पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है, हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है। 

आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ 
यमुनानगर पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से उसका व उसके अभिभावकों का मोबाइल स्विच ऑफ है। 12 नवंबर को अभिनेत्री की शिकायत पर यमुनानगर के एक महिला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। timesnownews.com की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की अभिनेत्री की इस साल अक्टूबर में जूनियर आर्टिस्ट के साथ दोस्ती हुई थी। 

अभिनेत्री का दावा
अभिनेत्री ने दावा किया है कि जूनियर आर्टिस्ट ने यमुनानगर के एक होटल के कमरे में उससे दुष्कर्म से पहले उसे नशीली दवाएं दीं। जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है, तो उसने कथित तौर पर उससे शादी करने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, वर्मा का परिवार उसका साथ दे रहा है। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उसका परिवार जो भी हुआ है उन सभी बातों से वाकिफ है, लेकिन उसकी किसी भी तरह से मदद करने से इनकार कर रहा है। कुछ दिन पहले वह वर्मा से मिलने और उसके जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए यमुनानगर आई थी। इस आश्वासन पर कि वह उससे 10-15 दिनों में शादी करेगा, उसने कहा कि वह चार-पांच दिन यमुनानगर में रही। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री और जूनियर आर्टिस्ट पहली बार मुंबई में मिले और कुछ शो में साथ काम किया। रिश्तों में खटास आने से पहले कुछ समय वे अच्छे दोस्त थे। 

12 नवंबर को दर्ज हुआ मामला 
इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर सीमा सिंह ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि पीड़िता को उसकी मेडिकल जांच के लिए उपस्थित होने और उसका बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। 'वह कह रही है कि वह दिल्ली में है लेकिन अस्वस्थ है। हम उसकी चिकित्सकीय जांच कराना और सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करवाना चाहते हैं।' उन्होंने बताया कि यह मामला उसी दिन दर्ज कर लिया गया था जब 12 नवंबर को उसकी शिकायत मिली थी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी से कोई संपर्क स्थापित नहीं किया जा सका क्योकि उसका मोबाइल हमेशा स्विच ऑफ आ रहा है।

Posted By: Shweta Mishra