इन दिनों बाॅलीवुड सेलेब्स अपने- अपने तरीके से लाॅकडाउन का समय इस्तेमाल कर रहे हैं। टेलीविजन के बड़े सितारों ने मिल कर बाॅलीवुड सेलेब्स की तरह एक साॅन्ग बनाया है। इस गाने का नाम है भाग कोरोना।

मुंबई (आईएएनएस)। इन दिनों बाॅलीवुड स्टार्स अपने- अपने तरीके से लाॅकडाउन में समय का इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं अब टेलीविजन के बड़े सितारे भी बाॅलीवुड स्टार जैसे ही एक म्युजिक वीडियो लेकर आए हैं। बता दें कि टेली स्टार्स रुबीना दलाइक, शरद मल्होत्रा, अभिनव शुक्ला, काम्या पंजाबी, गीगा मानेक, देवोलीना भट्टाचार्जी, डोनल बिस्ट और हेली शाह ने एक साथ मिल कर एक म्युजिक वीडियो बनाया है। इस वीडियो का टाइटल है, 'भाग कोरोना'।

View this post on InstagramPosted @withregram • @rstfofficial Are you ready to groove to the beats of Kahani 2020? Our new music label - KARONA TIMES MUSIC - launches its first rap number on Thursday, May 28, 12pm. Stay tuned! @msrashmi2002_ @sharadmalhotra009 @rubinadilaik @ashukla09 @panjabikamya @donalbisht @gia_manek @devoleena @vandanaaofficial @hellyshahofficial @ruchahasabnis

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on May 25, 2020 at 2:17am PDT

28 मई को रिलीज होगा साॅन्ग

महामारी के चलते देश भर में जो लाॅकडाउन लागू है उसमें सभी टेली व बाॅलीवुड स्टार्स अपने तरीके से वक्त को यूटीलाइज कर रहे हैं। हालांकि भाग कोरोना साॅन्ग को अनूप केआर ने गाया है और मयूर जुमानी ने उसे प्रोड्यूस किया है। इस गाने को 28 मई को रिलीज किया जाएगा। भाग कोरोना साॅन्ग को रश्मी शर्मा ने और पवन कुमार मारुत प्रोड्यूस किया है ने। बता दें कि इनका यूट्यूब चैनल भी है और वो उस पर कविताएं या फिर म्युजिक बेस्ड आइटम्स शो केस करते हैं।

कविताएं भी शेयर की गई हैं

उनके यूट्यूब चैनल पर जो कविताएं हैं वो लाॅकडाउन, क्वाॅरंटीन, एंप्लाइमेंट, महामारी, प्रवासियों और मजदूरों पर बेस्ड हैं। इन कविताओं को राजीव कुमार लिखते हैं और इसमें आवाज देने का काम आदर्श गौतम कर रहे हैं। बता दें कि पोएम काॅम्पलीकेशन 29 मई को लाॅन्च होगा। रश्मी शर्मा ने अपने दो प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की और कहा, 'हम लाॅकडाउन के दौरान काम करने को मिस करेंगे। मैं लाॅकडाउन के समय को वेस्ट नहीं करना चाहते हैं, उसे प्रोडक्टीविटी में बदलना चाहते हैं। रैप साॅन्ग भाग कोरोना को भी लाॅकडाउन में ही बनाया गया है।'

Posted By: Vandana Sharma