Allahabad : छुट्टी के दिन अगर ऐसी अपॉर्चुनिटी मिल जाए तो उसे कौन मिस करना चाहेगा. कुछ ऐसा ही हुआ सीएवी इंटर कॉलेज ग्राउंड पर ऑर्गनाइज एक टीवी चैनल के प्रोग्राम के दौरान. जब हजारों की संख्या में पहुंची ऑडियंस ने जमकर मस्ती की. स्टेज पर दी गई डांस परफॉर्मेंस ने दिल की धड़कनें बढ़ाईं तो रियलिटी शो के कॉमेडियन ने ऑडियंस को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अलग-अलग स्टाल्स पर भी लोगों की जबरदस्त भीड़ रही...


चहेते कलाकारों से हुए सवाल-जवाब


टीवी चैनल के एक पसंदीदा सीरियल के कलाकारों ने इस प्रोग्राम में शिरकत कर ऑडियंस के सवालों के जवाब दिए। इनमें एक्टर युवराज ठाकुर, एक्ट्रेस सोनिया बालानी और एकता कौल ने ऑडियंस से सीधे इंटरेक्शन किया। टीवी कलाकारों के लाइव एक्सपीरियंस का एक्साइटमेंट ऑडियंस के फेस पर देखते ही बन रहा था। वहीं फिल्म एक्टर जॉनी लीवर की बेटी और स्टैंडअप कॉमेडियन जैमी जे ने ऑडियंस का जमकर एंटरटेनमेंट किया। उन्होंने अपने जोक्स और मिमिक्री के जरिए सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उन्होंने अन्ना हजारे और बाबा रामदेव की मिमिक्री भी की। इस दौरान हुए डांस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेंट्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। सोलो और ग्रुप डांस की एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को कुर्सी से उठकर झूमने पर मजबूर किया। रियलिटी शो के सिंगर इमान चौधरी ने अपनी सिंगिंग से जमकर तालियां बटोरीं। ग्राउंड पर अलग-अलग लगाए गए स्टाल्स पर लोगों ने गेम्स खेले और प्राइज भी जीते। नया फंडा है interaction

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक्ट्रेस सोनिया बालानी ने कहा कि ऑन स्क्रीन ऑडियंस हमारे कैरेक्टर को देखती है लेकिन फेस टू फेस इंटरेक्शन में हमें एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को जानने का मौका मिलता है। रिपोर्टर्स के सवालों पर उन्होंने माना कि रियलिटी शोज की बढ़ती लोकप्रियता के चलते अब सीरियल्स को ऐसे प्रमोशंस का फंडा अपनाना पड़ रहा है। ऑडियंस टीवी पर आने वाले किरदार को पसंद करती है और निर्माता उसी किरदार के इर्द-गिर्द स्टोरी बुनता है। लगातार बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते अब कलाकारों का ऑडियंस से सीधे कनेक्शन जरूरी हो गया है। कांफ्रेंस में उनके साथ युवराज ठाकुर और एकता कौल भी मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive