डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी की इन दिनों चारों ओर गजब की धूम है. बड़े पर्दे पर तो इनकी कलाकारी को लोग देख ही रहे हैं. छोटे पर्दे पर भी इस जासूस ने कुछ कम रंग नहीं दिखाए हैं. बताते चलें कि जहां बड़े पर्दे पर इनका कमाल 1967 से ही दिखना शुरू हो गया था. वहीं छोटे पर्दे को इन्‍होंने 1980 में छुआ. ये वो दौर था जब जासूसी के इस मास्‍टर के साथ-साथ 'बुधिया' और 'तेनालीरामा' जैसे कलाकार पहले ही छोटे पर्दे पर छाए थे. इनके बीच इस जासूस ने भी अपनी खास जगह बना ली. 1980 के बाद से फ‍िल्‍मों की ही तरह टेलीविजन सीरीज में भी इन्‍होंने कई अलग-अलग रूपों में दर्शकों का ज्ञानवर्धन और मनोरंजन किया. आइए मिलते हैं टीवी सीरीज में इनके 6 अलग-अलग रूपों से...

ब्योमकेश बक्शी (1980)
1980 के शुरुआत में कोलकाता दूरदर्शन की ओर से ब्योमकेश बक्शी के कई एपिसोड प्रसारित किए गए. कोलकाता दूरदर्शन की ओर से चलाए जा रहे डिटेक्टिव ब्योमकेश्ा बक्शी की इस सीरीज में जासूस के किरदार को जीवंत किया अजॉय गांगुली ने. इस सीरीज के एपिसोड्स में हालांकि दर्शकों की पहली बार मुलाकात हुई थी जासूस ब्योमकेश से, लेकिन उन्होंने इस जासूस को अपना काफी प्यार दिया.
ब्योमकेश बक्शी (1993)
इसके बाद इनकी अगली सीरीज आई 1993 में. इसे निर्देशित किया था निर्देशक बासु चटर्जी ने. बासु चटर्जी ने डिटेक्टिव की अपनी सीरीज में एक्टर रजित कपूर को ब्योमकेश के किरदार के लिए चुना. वहीं सीरीज में अजीत का किरदार के.के. रैना ने निभाया. ब्योमकेश की पत्नी सत्याबॉती की भूमिका में नजर आईं एक्ट्रेस सुकन्या कुलकर्णी. इस सीरीज के 33 एपिसोड प्रसारित किए गए.
क्लिक करें इसे भी : मिलिए, ब्योमकेश बक्शी के 9 फिल्मी चेहरों से
ब्योमकेश बक्शी सीजन 2 (1993)
1993 में DD 1 पर आने वाली 'ब्योमकेश बक्शी' की सीरीज का दूसरा सीजन 1997 में छोटे पर्दे पर आया. इसके दूसरे सीजन को भी पहले सीजन की तरह काफी प्रसिद्धी मिली. दर्शकों ने इसे भी काफी पसंद किया. इसमें भी कलाकारों के नाम पर पहले सीजन के ही चेहरे दिखाई दिए.
क्लिक करें इसे भी : किसने क्रिएट किया ब्योमकेश बक्शी को, आइए मिलते हैं उनकी पत्नी और बच्चे से   
ब्योमकेश बक्शी (2004)
2004 में टेलीविजन पर आने वाले 'ब्योमकेश बक्शी' की सीरीज को स्वपन घोषाल ने निर्देशित किया. इस सीरीज को भी दूरदर्शन पर ही प्रसारित किया गया. इसमें एक्टर सुदीप मुखर्जी ने ब्योमकेश बक्शी की भूमिका निभाई. वहीं देबदत्त ने अजीत का और मैत्रेयी मित्रा ने सत्याबॉती का किरदार निभाया.   
ब्योमकेश (2007)
2007 में आई ब्योमकेश की इस सीरीज को भी स्वपन घोषाल ने ही बनाया. स्वपन ने इस बार इस सीरीज को तारा मुजीक (एक निजी बंगाली चैनल) के साथ मिलकर बनाया. इस सीरीज में सप्तरशी रॉय ने ब्योमकेश बक्शी की भूमिका निभाई.   
ब्योमकेश (2014)
2014 में ब्योमकेश बक्शी पर बनने वाली TV सीरीज को भी 'ब्योमकेश' का ही नाम दिया गया. इनकी इस सीरीज का प्रसारण ETV बंगला पर किया जाता था. सीरीज में बंगला एक्टर गौरव चर्कवर्ती ने ब्योमकेश की भूमिका अदा की. चैनल के दर्शकों ने जासूस की इस सीरीज को भी काफी सराहा. गौरव के रूप में भी  ब्योमकेश के किरदार को काफी प्रसिद्धी मिली.

Hindi News from Television News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma