टीवी की दुनिया में 'बा' नाम से मशहूर अभिनेत्री सुधा शिवुपरी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. वह टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'से घर घर हर अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं. सिर्फ टीवी की दुनिया में ही नहीं उन्‍होंने कई फिल्‍मों में भी काम कर अपनी एक मजबूत पहचान बनाई थी. सुधा शिवपुरी एक लंबे समय से बीमार चल रही थीं. सुधा शिवपुरी कई स्‍टार परिवार अवार्ड्स से नवाजी जा चुकी थीं.


स्मृति ईरानी की दादी सास
'बा' नाम से घर घर मशहूर रही सुधा शिवपुरी को अब उनके दर्शक कभी नहीं देख पाएंगे, क्योंकि लंबे समय से बीमार चल रही सुधा शिवपुरी अब इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गई. जी हां 78 वर्षीय सुधा का मुंबई में निधन हो गया. ऐसे में उनकी मौत की खबर सुनते ही उनके फैंस कुछ पलों के लिए सकते में आ गए. टीवी के चर्चित सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मशहूर हुई सुधा शिवपुरी 'बा' नाम से दर्शकों के दिलों दिमाग पर पूरी तरह से छा चुकी थी. इसमें इन्होंने लीड करेक्टर 'तुलसी' यानी स्मृति ईरानी की दादी सास की भूमिका निभाई थी. राजस्थान में पली बढ़ी सुधा शिवपुरी ने बचपन से ही काम शुरू कर दिया था. उनके पिता की जब मौत हुई तब वह महज सिर्फ 8 साल की थी. जिससे परिवार के लिए वह काम करने के लिए आगे आईं.'किस देश में होगा दिल'


एक लंबे समय से अभिनय की दुनिया में रहने वाली सुधा शिवपुरी ने कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया. उन्होंने शीशे का घर', 'वक्त का दरिया', 'संतोषी मां', 'ये घर' और 'किस देश में होगा दिल'में काम किया. इन सीरियल्स में अपने अभिनय से वह दर्शकों के दिल के साथ उनके घर घर में अपनी एक बड़ी पहचान बनाने में कामयाब हुई थीं. इतना ही नहीं सुधा शिवपुरी ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. जिनमें 'स्वामी', 'इंसाफ का तराजू', 'अलका सावन को आने दो', 'द बर्निंग ट्रेन' जैसी फिल्में शामिल हैं. इनमें इन्होंने जबर्दस्त तरीके से अपने अभिनय का प्रदर्शन किया था.

Hindi News from Bollywood News Desk 

Posted By: Shweta Mishra