अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का कहना है कि घर पर जिम्मेदारियां जेंडर नहीं बल्कि स्किल सेट के अनुसार शेयर करना चाहिए। वहीं ट्विंकल ने यह भी बताया कि कैसे पति अक्षय और बेटा आरव लाॅकडाउन में किचन संभाले हुए थे...


नई दिल्ली (आईएएनएस)। अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अक्सर ही अपने बेबाक अंदाजों को लेकर चर्चा में रहती हैं। फैमिली हो या प्रोफेशन पर वह हर मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करती हैं। ऐसे में आईएएनएस के साथ बातचीत में उन्होंने घर पर जिम्मेदारियों को लेकर कहा कि महिलाओं से सभी घरेलू कामों की उम्मीद क्यों की जानी चाहिए? अभिनेत्री-लेखिका ने इस बात पर जोर दिया कि घर के काम को परिवार के सदस्यों के बीच स्किल के हिसाब से शेयर करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके पति अभिनेता अक्षय कुमार लाॅकडाउन के दौरान किचन की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे। पुरुषों और महिलाओं को जिम्मेदारियों को साझा करना चाहिए।जेंडर के अनुसार जिम्मेदारियों को शेयर नहीं किया जाना चाहिए


ट्विंकल कहती हैं कि मुझे लगता है कि जेंडर के अनुसार जिम्मेदारियों को शेयर नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें स्किल सेट के अनुसार साझा किया जाना चाहिए। इस दाैरान उन्होंने अपना जिक्र करते हुए कहा कि अगर आप मुझ जैसी किसी को किचन में भेजोगे तो मैं दुखी हो जाऊंगी। मुझे खाना बनाना तनावपूर्ण लगता है, और यह एक वास्तविक समस्या है, लेकिन मेरे पति और बेटा खाना बनाते हैं। उन्हें खाना बनाने में मजा आता है। वे म्यूजिक बजाकर मस्ती से डिशेज बनाते रहते हैं।

ट्विंकल खन्ना को खाना बनाना सबसे भयानक काम लगता हैवहीं एक मैं हूं मुझे खाना बनाने का काम सबसे भयानक लगता है। मुझे चीजों को व्यवस्थित करना पसंद है। मैं घर के लिए ग्राॅसरी ऑर्डर करती हूं। बर्तन भी धोती हूं। घर के सभी लोगों को स्किल सेट के हिसाब से काम करना चाहिए। स्किल का जेंडर से कोई लेना-देना नहीं है। ट्विंकल का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लाॅकडाउन के दाैरान मुझे पता चला कि अक्षय और बेटे आरव भी खाना पका सकते हैं। इस दाैरान मुझे उनकी पाक कला को देखने का माैका मिला। आरव जानता है कि राजमा और पिज्जा कैसे बनाया जाता

अभिनेत्री हंसते हुए कहती हैं कि मेरा बेटा खाना बनाता है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह इतनी सारी चीजें पका सकता है। लॉकडाउन के दौरान, मुझे पता चला है कि वह जानता है कि राजमा और पिज्जा कैसे बनाया जाता है। वह तिरुमिसु मिठाई भी बना सकता है। हमने इस दाैरान एक दिन भी बाहर से खाना ऑर्डर नहीं किया क्योंकि हमारी रसोई में हमारे अपने दो रसोइये हैं! टि्वंकल कहती हैं कि लाॅकडाउन में पुरुषों को घर के काम में मदद करते हुए देखकर मुझे काफी खुशी हई है।

Posted By: Shweta Mishra