-ट्विंस सिस्टर्स ने आइस स्कीईग कर 115 किमी का सफर किया पूरा

-अप्रैल करेंगी मंथ में नॉर्थ पोल का भी आइस स्कीईग अभियान

DEHRADUN : एवरेस्ट सहित दुनिया की 7 ऊंची पहाडि़यों को फतह करने वाली दून की ट्विंस सिस्टर्स ताशी-नुंग्शी ने अपने कीर्तिमानों में एक और इजाफा कर लिया है। ताशी-नुंग्शी ने दुनिया के अंतिम छोर साउथ पोल पर भी फतह कर ली है। इस अभियान के तहत ट्विंस सिस्टर्स ने साउथ पोल तक करीब 115 किलोमीटर की दूरी बर्फ पर आइस स्कीईग कर पूरा किया।

करेंगी हायर स्टडीज कंप्लीट

ताशी-नुंग्शी के फादर कर्नल (सेवानिवृत्ता) वीएस मलिक ने बताया मिशन टू फॉर सेवन अभियान पूरा करने के बाद दोनों बहनों ने साउथ पोल के लिए अपना अभियान ख्ख् दिसंबर से शुरू किया था और ख्8 दिसंबर को वहां के लोकल टाइम के हिसाब से क् बजे के करीब पूरा किया। इस अभियान को उन्होंने ऊंचाइयों से आगे नाम दिया था। वीएस मलिक ने बताया कि दोनों बहने क्फ् जनवरी तक देहरादून पहुंचेंगी। इसके बाद फरवरी मंथ में दोनों न्यूजीलैंड इंडिया स्पो‌र्ट्स स्कॉलरशिप के तहत स्पो‌र्ट्स एंड एक्सरसाइज में हायर स्टडीज कंप्लीट करेंगी। इसी बीच अप्रैल मंथ में नॉर्थ पोल को भी आइस स्कीइंग के द्वारा सबमिट करने का अभियान है।

Posted By: Inextlive