टि्वटर के नए सीईओ बने पराग अग्रवाल को सालाना साढ़े सात करोड़ रुपये सैलरी मिलेगी। बता दें पराग ने साल 2011 में टि्वटर को ज्वाॅइन किया था और 10 सालों में वह कंपनी के सीईओ बन गए।

नई दिल्ली (पीटीआई)। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए सीईओ बने भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को 10 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 7.5 करोड़ रुपये) सालाना सैलरी मिलेगी। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते और बोनस भी मिलेगा। पराग को जैक डोर्सी की जगह नया सीईओ चुना गया है। इससे पहले वह 2017 से ट्विटर के चीफ टेक्नोलाॅजी आफिसर थे और कंपनी की तकनीकी रणनीति के लिए काम कर रहे थे। वह 2011 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कंपनी में शामिल हुए। पराग ने ट्विटर विज्ञापन सिस्टम को बढ़ाने के प्रयासों के साथ-साथ होम टाइमलाइन में सुधार करके दर्शकों की वृद्धि में तेजी लाने के प्रयास किए।

7.5 करोड़ रुपये सालाना सैलरी
पराग की सैलरी का खुलासा टि्वटर द्वारा यूएस एसईसी को भेजी फाइलिंग में हुआ। जिसमें कहा गया, " कंपनी पराग अग्रवाल को 1,000,000 अमेरिकी डॉलर सालाना सैलरी देगी और वह अपने वार्षिक आधार वेतन के 150 प्रतिशत के नए लक्ष्य बोनस के साथ कंपनी के कार्यकारी बोनस योजना में भागीदार बने रहेंगे।' 37 वर्षीय अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की।

पराग ने रचा इतिहास
29 नवंबर को, डोरसी ने घोषणा की थी कि वह अपने पद से हट रहे हैं, और अग्रवाल को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। डोरसी 2022 में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक बोर्ड में बने रहेंगे। पराग अग्रवाल टेक कंपनियों के भारत में जन्मे सीईओ की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनमें सुंदर पिचाई (गूगल), सत्य नडेला (माइक्रोसॉफ्ट), अरविंद कृष्णा (आईबीएम), शांतनु नारायण (एडोब सीईओ) और रंगराजन रघुराम (वीएमवेयर) जैसे नाम शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari