Twitter यूजर्स का खत्म हुआ इंतजार, जल्द ही आपको मिल जाएगा Edit Tweet button
Twitter यूजर्स सालों से जिस चीज का इंतजार कर रहे हैं वो अब खत्म हो रहा है। जल्द ही यूजर्स को Edit Tweet की सुविधा मिलने वाली है।
वाशिंगटन (एएनआई): माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को बताया है कि कि यूजर्स जल्द ही अपने पहले से पब्लिश ट्वीट्स को एडिट करने में सक्षम होंगे। Twitter प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा बहुत ही बड़ा डेवलपमेंट बताया जा रहा है। ट्विटर की एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस Twitter Blue ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एडिटेड ट्वीट की एक फोटो शेयर की है, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है, वेल..वेल हम इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं।
ट्वीट एडिट करने के लिए मिलेगा 30 मिनट का समय
इस बीच, दूसरी ओर, ट्विटर ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर 'एडिट बटन' आने की न्यूज को वेरीफाई किया है और लिखा है, यदि आप एक एडिटेड ट्वीट देखते हैं तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हम एडिट बटन की टेस्टिंग कर रहे हैं, ऐसा हो रहा है और आप लोगों के लिए सब ओके रहेगा। बता दें कि यूजर्स को अपने ट्वीट्स को एडिट करने के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा, जो किसी गलती को तुरंत एडिट करने के लिए जरूरत से थोड़ा ज्यादा लंबा है। हालांकि, 30 मिनट की लिमिट एक ट्वीट को ठीक करने या फिर से लिखने के लिए पर्याप्त है, लेकिन इस दौरान ट्वीट गलत वजहों से वायरल हो सकता है या फिर उस पर तमाम कमेंट्स की बाढ़ आ सकती है। ट्विटर पर यूजर्स को यह सुविधा कैसे दिखाई देगी। इस बात पर भी अटकलें लगाई गईं कि संपादित ट्वीट के प्राइमरी ट्वीट को कैसे पढ़ा जा सकता है।
this is happening and you'll be okay — Twitter (@Twitter)
TechCrunchकी रिपोर्ट बताती है कि रिवर्स इंजीनियर जेन मनचुन वोंग के अनुसार, 'Edit Tweet button' यूजर्स को अलग-अलग कंटेंट के साथ एक नया ट्वीट बनाने की परमीशन देगा। लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि ट्विटर यूजर्स यह जान सकें कि ट्वीट को मूल से बदल दिया गया है, ट्वीट के निचले भाग में Editedनाम का एक लेबल दिखाई देगा। यदि कोई यूजर Edited बटन पर क्लिक करेगा तो उसे ट्वीट की एडिटिंग की पूरी हिस्ट्री नजर आएगी। साल 2020 में द वर्ज की एक रिपोर्ट में कहा गया कि ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने ऑफिशियल रिकॉर्ड पर यह कहा था कि कंपनी Edit Tweet button "शायद कभी नहीं" पेश करेगी।