कोरोना वायरस संकट के बीच बढ़ते घरेलू हिंसा मामलों को रोकने और पीड़ितों की मदद के लिए ट्विटर ने एक डेडिकेटेड सर्च प्रॉम्प्ट लॉन्च किया।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संकट के बीच भारत में बढ़ते घरेलू हिंसा के केसेज से निपटने में मदद करने के लिए ट्विटर ने एक बड़ा कदम उठाया है। टि्वटर ने बुधवार को आसपास के घरेलू हिंसा मामलों की जानकारी उपलब्ध कराने और ऑफिशियल सोर्सेज से अपडेट के लिए एक डेडिकेटेड सर्च प्रॉम्प्ट लॉन्च किया। ट्विटर ने महिला और बाल विकास मंत्रालय व भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ मिलकर उठाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, भारत में सर्च प्रांप्ट आईओएस, एंड्रॉइड और mobile.twitter.com पर उपलब्ध होगा।महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा तेज हो रही


टि्वटर का कहना है कि अब तक आए डाटा से पता चलता है कि कोविड -19 के प्रकोप के बाद से, भारत और दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा तेज हो गई है। हमे जनता, सरकार और गैर सरकारी संगठनों के साथ उनके सहयोग के जरिए घरेलू हिंसा के जटिल मुद्दे से निपटने के लिए आगे आना होगा। इस संबंध में महिमा कौल, निदेशक, सार्वजनिक नीति, भारत और दक्षिण एशिया, ट्विटर ने कहा, इस सर्च प्रॉम्प्ट के जरिए विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करना, दुर्व्यवहार और हिंसा के खिलाफ मदद मांगी जा सकती है। 3 में से 2 महिलाएं अपने साथ हिंसा की रिपोर्ट कर रही

जब कोई घरेलू हिंसा के मुद्दे से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च करेगा तो सर्च प्रॉम्प्ट उन्हें ट्विटर पर उपलब्ध जानकारी और मदद के स्रोतों के लिए निर्देशित करेगा। एशिया प्रशांत में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा व्यापक है, लेकिन एक ही समय में व्यापक रूप से रिपोर्ट की गई है। हमारे क्षेत्र के कई देशों में, संख्या और भी अधिक है, जिनमें से कुछ देशों में 3 में से 2 महिलाएं हिंसा के अनुभवों की रिपोर्ट कर रही हैं। ट्विटर की इस पहल से बचे हुए लोगों को बड़ा समर्थन मिलेगा, जो अन्यथा प्रासंगिक जानकारी और सहायता के बिना आसानी से इससे बच सकेंगी।

Posted By: Shweta Mishra