सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिये नया फीचर्स एड किया है. जिसकी मदद से आप अपने ट्वीट को पर्सनली डायरेक्‍ट मैसेज के जरिये भेज सकते हैं.

यूजर्स को करेगा अट्रैक्ट
सोशल मीडिया ट्विटर ने पिछले हफ्ते जो वादा किया था उसको पूरा कर दिया है. ट्विटर पर अब आपको नया फीचर्स देखने को मिलेगा, जोकि काफी इंट्रेस्टिंग है. ट्विटर का कहना है कि उसका यह नया फीचर्स यूजर्स को ट्वीट शेयर कराने का ऑप्शन देगा. जिसमें कि यह ट्वीट आप किसी अन्य यूजर्स को पर्सनली भेज सकते हैं. हालांकि यह नया फीचर्स एंड्रायड और आईओएस पर सपोर्ट भी करेगा. इसके अलावा वेब के लिये twitter.com और TweetDeck पर इसे पा सकते हैं, इसके साथ ही यह गूगल क्रोम और विंडोज पर भी सपोर्ट करेगा.
प्राइवेट डिस्कस हुआ आसान
ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिये कहा कि, 'ट्विटर पर प्रतिदिन लाखों और करोड़ो यूजर्स अपने इंट्रेस्टिंग एरिया को शेयर करते हैं. वहीं अब हमने ट्वीट शेयरिंग को और आसान बना दिया है. जोकि डायरेक्ट मैसेज के जरिये शेयर किया जा सकेगा.' हालांकि कंपनी का यह भी मानना है कि ट्विटर पब्लिक कनवर्जेशन का अच्छा प्लेटफॉर्म है. हमारे नये फीचर्स की बदौलत प्राइवेटली डिस्कस करना और आसान हो गया है. आपको बताते चलें कि जो यूजर्स आईफोन और एंड्रायड पर ट्विटर चला रहे हैं, वे अपनी ट्वीट को लांग प्रेस करके 'Share via Direct Message' का ऑप्शन सेलेक्ट करके भेज सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari