पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को ट्विटर ने नोटिस भेज दिया है। यह नोटिस उन्हें जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर किये गए एक पोस्ट की वजह से भेजा गया है। ट्विटर के इस रवैये पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।


इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को सोशल मीडिया पर कश्मीर को लेकर एक वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया है। जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर एक वीडियो पोस्ट शेयर करने के चलते दिग्गज सोशल मीडिया साइट 'ट्विटर' ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को नोटिस भेज दिया है। ट्विटर के इस रवैये पर पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है, 'ऐसा लग रहा है कि ट्विटर भी मोदी सरकार का मुखपत्र बन गया है। ट्विटर ने हमारे राष्ट्रपति को नोटिस भेजा है! यह बेहद हास्यापद है।' बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शनिवार को ट्विटर पर कश्मीर के मौजूदा हालात का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद की स्थिति नजर आ रही थी।


G7 Summit Live Updates: ट्रंप के साथ मीटिंग में मोदी बोले भारत-पाक के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीयभारतीय नियमों का उल्लंघन

मजारी ने ट्विटर की तरफ से अल्वी को मिला एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें कंपनी ने कहा है कि उन्हें इस अकाउंट के खिलाफ शिकायत मिली हैं, और वह कश्मीर को लेकर किये गए एक पोस्ट से जुड़ा है। इसके अलावा पाकिस्तान के संचार मंत्री मुराद सईद ने रविवार को बताया कि उन्हें भी ट्विटर की ओर से भी नोटिस मिला है, जिसमें कहा गया है कि उनके एक ट्वीट ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया है। बता दें कि ट्विटर ने कश्मीर पर टिप्पणी करने वाले 200 पाकिस्तानी एकाउंट्स को कथित तौर पर ब्लॉक कर दिया है।

Posted By: Mukul Kumar