राजनेताओं के बीच ट्वीटर वार होना आजकल सामान्‍य बात है। पता नहीं कब कैसे क‍िस मामले पर इनमें बहस होने लगे लेक‍िन अभी भी कुछ नेता ऐसे हैं ज‍िनका इसमें शाम‍िल होना थोड़ा चौकाने वाला लगता है। जी हां इस बार इस ट्वीटर बाजी में उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी शामि‍ल हो गए हैं। उनका ट्वीटर वार कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से हो रहा है। यहां पढ़ें पूरा मामला...


सीएम सिद्धरमैया ने ट्वीट में दी सलाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ट्वीट वार में शामिल हो गए हैं। हाल ही में सीएम योगी कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान सीएम को बेंगलुरू में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के साथ कुछ राजनीतिक बैठकों में भी उन्हें शामिल होना है। ऐसे में यहां योगी आदित्यनाथ को सीएम सिद्धरमैया ने एक खास सलाह दे डाली। इसका उन्होंने ट्वीट भी किया। सीएम सिद्धरमैया ने ट्वीट में लिखा था कि, मैं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अदित्यनाथ योगी का अपने राज्य में स्वागत करता हूं। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक से बहुत कुछ सीखना चाहिए। सीएम योगी को इंदिरा कैंटीन और राशन शॉप जरूर जाना चाहिए। इससे उन्हें अपने राज्य के लिए काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इतना ही नहीं उन्हें अपने राज्य में भूख से हो रही मौतों को रोकने में एक बड़ी मदद मिलेगी।
लालू यादव को जेल में मिला ये काम, 3.5 साल की जेल में कमा लेंगे 1 लाख रुपये से भी ज्यादा

Posted By: Shweta Mishra