पाकिस्‍तान की ओर से जहां जम्‍मू-कश्‍मीर की सरहद पर लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन जारी है वहीं ट्विटर पर भारत-पाक के लोगों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जिसका सूत्रधार बिलावल भुट्टो को माना जा रहा है. इंडिया में #BuzdilPakistan ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है वहीं दूसरी ओर पाकिस्‍तानियों ने #CowardModi हैशटैग के जरिये मोदी पर कमेंट करना शुरू कर दिया है.

पाकिस्तान का उड़ाया मजाक
ट्विटर पर इन दिनों #BuzdilPakistan ट्रेंड से पाक विरोधी कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. सैकड़ों ट्विटर एकाउंट्स से पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर उल्लंघन मामले की तीखी आलोचना हो रही है. इतना ही नहीं कई एकाउंट्स ने ग्राफिक्स के जरिये पाकिस्तान का मखौल उड़ाया है. इस बीच पाकिस्तानी युवा नेता बिलावल भुट्टो का बड़बोलापन जारी है. बिलावल ने ट्विटर पर एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है.
हिंदी में किया ट्वीट
बिलावल भुट्टो ने इस बार अपना ट्वीट इंग्लिश की बजाये हिंदी में किया है. दरअसल बुधवार को इजरायल के स्पेलिंग गलत लिखने पर भारत में उनका जमकर मजाक उड़ाया गया था. इसी डर से उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया. उसने लिखा,'मेरे दो स्टेटमेंट ने हिंदुस्तान की रातों की नींद उड़ा दी है. ये तो शुरूआत है अभी तो आगे-आगे देखो होता है क्या...कश्मीर बनायेगा पाक.' हालांकि बिलावल के इस ट्वीट को लोगों ने फिर आड़े हाथों लिया. इसके जवाब में एक इंडियन ने लिखा कि,'आप सेंटर फ्रेश खाओ और अपनी नापाक जुबान पर लगाम लगाओ.'
सीमा पर लगातार हो रही फायरिंग
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पर फायरिंग अभी भी जारी है. बुधवार पूरी रात सरहद पर फायरिंग होती रहीं हालांकि भारतीय सेना ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया. बीएसएफ की कड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की 45 चौकियां ध्वस्त हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, नई रणनीति के तहत पाकिस्तानी सेना रिहायशी इलाकों में अपने लोगों की आड़ में फायरिंग कर रही है, जिससे भारतीय सेना को जवाब देने में मुश्किलें आ रही हैं. फिलहाल कुछ लोगों का मानना है कि यह पूरी तरह से उकसावे वाली कार्रवाई है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari