जम्मू कश्मीर के कठुआ में आर्मी बैरक की दीवार ढहने से 2 जवान शहीद हो गए और एक जवान घायल है। घायल जवान को पठानकोट के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कठुआ (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार देर शाम कठुआ से 150 किलोमीटर दूर पुलिस थाना बिलावर के तहत मछेड़ी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां सेना के एक कैंप में जवानों की बैरक की दीवार अचानक गिर जाने से सेना के तीन उसमें दब गए। इस दाैरान तुरंत राहत व बचाव कार्य कर उन्हें बाहर निकाला गया और आनन-फानन में सबको जिला अस्पताल डीएच बिलावर ले जाया गया।अस्पताल में जहां डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक का उपचार जारी है।

Jammu and Kashmir: Two army jawans dead and one injured after wall of a barrack collapsed in Machhedi of Kathua, yesterday.

— ANI (@ANI) December 26, 2020


एक जवान को पठानकोट स्थानांतरित कर दिया गया
इस भयानक हादसे में हरियाणा के सोनीपत निवासी 45 वर्षीय सूबेदार एसएन सिंह और सांबा के 39 वर्षीय नाइक परवेज कुमार मारे गए। वहीं पानीपत हरियाणा निवासी 46 वर्षीय सिपाही मंगल सिंह घायल हो गए और उन्हें एमएच पठानकोट स्थानांतरित कर दिया गया। यहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जिस समय जवान बैरक में कुछ काम कर रहे थे तभी वह भरभरा कर गिर गई।

Posted By: Shweta Mishra