पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या के मामले में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।


कोलकाता (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या के बाद से हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक दलित नेता और नादिया के कृष्णगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विधायक सत्यजीत विश्वास कल शनिवार शाम को नादिया में एक सरस्वती पूजा कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इस दाैरान कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।कार्तिक मोंडोल और सुजीत मोंडोल को गिरफ्तार किया
ऐसे में इस घटना में पुलिस ने अभी तक दो आरोपी कार्तिक मोंडोल और सुजीत मोंडोल को गिरफ्तार किया है। टीएमसी विधायक की हत्या के बाद से टीएमसी व भाजपा में जुबानी जंग शुरू हो गई है। टीएमसी बिस्वास की हत्या के लिए बीजेपी पर शक जता रही है। टीएमसी का कहना है कि यह राजनीतिक हत्या है। वहीं टीएमसी नेता व विधायक सत्यजीत विश्वास के परिजन व करीब दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सारदा चिट फंड घोटाला : CBI आज दूसरे दिन कमिश्नर राजीव कुमार के साथ कुणाल घोष से भी कर सकती है पूछताछ

Posted By: Shweta Mishra